क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब अमेरिका के कैलिफोर्निया में उठी आवाज, Justice for Sushant Singh Rajput

Google Oneindia News

मुंबई। बॉलीवुड एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत के लिए इंसाफ की मांग अब सात समंदर पार अमेरिका में भी उठने लगी है। सुशांत की बहन श्‍वेता सिंह कीर्ति ने एक फोटो शेयर की है और यह फोटो कैलिफोर्निया में ली गई है। आपको बता दें कि 14 जून को सुशांत का शव उनके मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में मिला था। अब उनके इस रहस्‍यमय मौत की जांच सेंट्रल ब्‍यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन (सीबीआई) का सौंप दी गई है और सीबीआई ने इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें-क्‍या क्‍यों सुशांत के जीजा जी ने उन्‍हें बहन से दूर रहने को कहायह भी पढ़ें-क्‍या क्‍यों सुशांत के जीजा जी ने उन्‍हें बहन से दूर रहने को कहा

Recommended Video

Sushant Case की दुनियाभर में गूंज, America में दिखे Actor को इंसाफ दिलाने के Poster | वनइंडिया हिंदी
बहन ने पोस्‍ट की फोटो

बहन ने पोस्‍ट की फोटो

सुशांत की बहन श्‍वेता अमेरिका में रहती हैं। उन्‍होंने एक फोटो अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्‍ट की है। इसमें उन्‍होंने लिखा है, 'भाई का बिलबोर्ड कैलिफोर्निया में। यह 880 नॉर्थ पर है, बिल्‍कुल ग्रेट मॉल पार्कवे के एग्जिट के बाद। यह अब पूरी दुनिया में एक आंदोलन बन चुका है।' बोर्ड पर सुशांत की फोटो है और उस पर लिखा है #Justice For Sushant Singh Rajput. गुरुवार को सीबीआई ने इस केस में एफआईआर दर्ज कर ली। इसमें रिया चक्रवर्ती को मुख्‍य आरोपी बनाया गया है। इसके अलावा छह और लोगों को आरोपी बनाया गया है। केंद्र सरकार ने बिहार सरकार की सिफारिश के बाद केस सीबीआई को सौंपा है।

पीएम से की थी CBI जांच की मांग

सुशांत की बहन श्‍वेता ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं। उन्‍होंने कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की थी कि केस की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की गई थी। सुशांत के पिता केके सिंह ने 24 जुलाई को पटना में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें उन्‍होंने रिया को सुशांत की मौत का दोषी बताया था। शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय ने रिया से करीब 8:30 घंटे तक पूछताछ की है। एक अगस्‍त को भी श्‍वेता ने लिखा था, 'मैं सुशांत की बहन हूं और मैं तुरंत इस केस की जांच का अनुरोध करती हूं। हमें भारत की न्‍याय व्‍यवस्‍था पर पूरा भरोसा है और किसी भी कीमत पर हम इसकी उम्‍मीद करते हैं।'

सीबीआई की तेज तर्रार टीम जुटी जांच में

सीबीआई की तेज तर्रार टीम जुटी जांच में

सीबीआई के अधिकारियों की तरफ से बताया गया है कि जांच के लिए जो एसआईटी बनाई गई है वह विजय माल्‍या के बैंक धोखाधड़ी और अगस्‍त वेस्‍टलैंड घोटाले के केस की जांच कर रही है। एसआईटी की अगुवाई आईपीएस ऑफिसर और सीबीआई डायरेक्‍टर मनोज शशिधर करेंगे। डीआईजी गगनदीप गंभीर और एसपी नुपूर प्रसाद भी इस टीम का हिस्‍सा होंगे। आईपीएस ऑफिसर अनिल यादव भी टीम में शामिल हैं। साल 1994 के गुजरात कैडर के आईपीएस ऑफिसर मनोज शशिधर को एक सख्‍त और तेज-तर्रार ऑफिसर माना जाता है। आईपीएस ऑफिसर अनिल यादव चारा घोटाले में पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ हुई
जांच में भी शामिल रहे हैं।

IPS को किया गया क्‍वारंटाइन

IPS को किया गया क्‍वारंटाइन

इस मामले में उस समय नया मोड़ आ गया जब बिहार की राजधानी पटना के एसएसपी, आईपीएस ऑफिसर विनय तिवारी मुंबई पहुंचे। मुंबई पहुंचने के बाद उन्‍हें बृहन्‍नमुंबई म्‍यूनिसिपल कॉरपोरेशन (बीएमसी) के अधिकारियों ने रात 11 बजे क्‍वारंटाइन कर दिया। उनके हाथ पर स्‍टैंप लगाकर उन्‍हें क्‍वारंटाइन में रहने को कहा गया। इस पर बिहार के डीजीपी गुप्‍तेश्‍वर पांडे ने अपनी नाराजगी जताई। उन्‍होंने एक चैनल पर आकर आरोप लगाया कि मुंबई पुलिस उन्‍हें मामले की जांच नहीं करने दे रही और न ही सहयोग कर रही है। आईपीएस विनय शुक्रवार को पटना लौट गए हैं। जब उनसे इस पूरे मामले पर पूछा गया तो उन्‍होंने जवाब दिया, ''मुझे नहीं जांच को क्‍वारंटाइन किया गया था।'

Comments
English summary
Justice for Sushant Singh Rajput billboard in California US.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X