क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: इंदौर का जूस वाला मुंबई से खरीद लाया यह अजीबोगरीब छिपकली, देखने के लिए लगी लोगों की भीड़

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक जूसवाले ने 2 लाख की छिपकली खरीदी है। जूस की दुकान चलाने वाले राजू सागर ने ये छिपकली मुंबई से खरीदी है और इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। और सिर्फ सागर ही नहीं, बल्कि पूरा इंदौर शहर ही इन छिपकली को देखकर उत्साहित है।

Google Oneindia News

Recommended Video

देखें यहाँ Iguana Lizard जो एक दुर्लभ प्रजाति की छिपकली है | Boldsky
Reptile

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक जूसवाले ने 2 लाख की छिपकली खरीदी है। जूस की दुकान चलाने वाले राजू सागर ने ये छिपकली मुंबई से खरीदी है और इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। और सिर्फ सागर ही नहीं, बल्कि पूरा इंदौर शहर ही इन छिपकली को देखकर उत्साहित है। 2 लाख की इन छिपकलियों को देखने के लिए पूरा इंदौर शहर सागर की दुकान में पहुंच रहा है। राजू सागर के पास पहले से ही 4-5 छिपकलियां हैं।

2 लाख रुपये में खरीदी छिपकलियां

2 लाख रुपये में खरीदी छिपकलियां

मध्य प्रदेश के इंदौर में रहने वाले राजू सागर जूस की दुकान चलाते हैं। जूस के अलावा उन्हें छिपकलियों का भी काफी शौक है। उनके पास 4-5 छिपकलियां थीं और अब इस संख्या में और बढ़ोतरी हो गई है। राजू सागर ने मुंबई से खास इगुआना छिपकली मंगाई है जिसकी कीमत पूरे दो लाख रुपये है। सागर इन छिपकलियों को लेकर काफी उत्साहित हैं।

दक्षिण अमेरिका में पाई जाती हैं ये छिपकलियां

दक्षिण अमेरिका में पाई जाती हैं ये छिपकलियां

उन्होंने बताया कि ये छिपकली उन्होंने खास मुंबई से खरीदीं हैं। जैसे ही उन्हें पता चला कि ये छिपकली आ गई हैं, उन्होंने उसी दिन इन्हें खरीद लिया। 4.5 फुट लंबी ये इगुआना छिपकली दक्षिण अमेरिका में पाई जाती हैं। सागर ने कहा कि ये केवल देखने में डरावनी है लेकिन किसी को नुकसान नहीं पहुंचाती। ये एक बच्चे को भी नुकसान नहीं पहुंचाएगी।

छिपकलियों को लेकर लोगों में उत्सुक्ता

सागर ने आगे कहा कि ये छिपकलियां शाकाहारी हैं और गाजर, खीरा और पालक जैसी सब्जियां खाती हैं। इन छिपकलियों को देखने के लिए पूरा इंदौर शहर सागर की दुकान पर इकट्ठा हो रहा है। कई लोग उनकी दुकान पर आकर छिपकलियों के साथ तस्वीरें खिंचवा रहे हैं। वहीं कुछ लोग को उन्हें अपने कंधे और हाथ पर भी बैठा रहे हैं।

दिल्ली: सड़क किनारे 45 दिन से डेरा डाले बैठा है ये 'चमत्कारी सांप', देखने वालों के उड़े होशदिल्ली: सड़क किनारे 45 दिन से डेरा डाले बैठा है ये 'चमत्कारी सांप', देखने वालों के उड़े होश

Comments
English summary
Juice Shop Owner In Indore Buys Pet Iguanas Lizards, Native Of South America, For 2 Lakh Rupees.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X