क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शीना मर्डर केस: इंद्राणी और पीटर समेत तीन की न्यायिक हिरासत बढ़ी

By Brajesh Mishra
Google Oneindia News

मुंबई। शीना बोरा मर्डर केस की सुनवाई कर रही विशेष सीबीआई अदालत ने मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी, पीटर मुखर्जी और संजीव खन्ना की न्यायिक हिरासत 13 सिंतबर तक के लिए बढ़ा दी है। पिछली सुनवाई में भी कोर्ट ने उनकी हिरासत की समय सीमा बढ़ा दी थी।

indrani

मामले की जांच कर रही सीबीआई ने ताजा सबूतों को कोर्ट में पेश किया है। इसमें इंद्राणी, पीटर और उनके बेटे राहुल के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग भी शामिल है. सीबीआई ने ऐसे सात टेप कोर्ट में पेश किए हैं। ऑडियो टेप में राहुल ने पीटर से पूछा, 'मुझे नहीं जानना कि वह (शीना) कहां है, मैं जानना चाहता हूं कि वह ठीक है या नहीं?' इसके जवाब में पीटर ने राहुल को शीना को भूलने के लिए कहा।

<strong>पढ़ें: शीना मर्डर केस: ऑडियो टेप से घिरे पीटर और इंद्राणी मुखर्जी</strong>पढ़ें: शीना मर्डर केस: ऑडियो टेप से घिरे पीटर और इंद्राणी मुखर्जी

साल 2012 में हुई थी हत्या
बता दें कि शीना 24 अप्रैल 2012 से लापता थी। मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने 25 अगस्त 2015 रो उसकी मां इंद्राणी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। बाद में इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना, ड्राइवर श्यामवर राय और पीटर मुखर्जी को भी गिरफ्तार कर लिया. ड्राइवर बाद में सरकारी गवाह बन गया।

ड्राइवर ने किए अहम खुलासे
इस मामले में ड्राइवर श्यामवर राय ने अहम खुलासे करते हुए बताया कि इंद्राणी ने ही शीना का कत्ल किया है उसने कहा, 'इंद्राणी ने शीना को मारा और जला दिया। इस काम में उसका पूर्व पति संजीव खन्ना भी शामिल था। बाद में उन लोगों ने लाश को खुद ही ठिकाने भी लगाया। जिसके कंकाल बाद में पुलिस को मिले।'

<strong>पढ़ें: बॉम्बे हाई कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, हाजी अली दरगाह में महिलाओं को एंट्री</strong>पढ़ें: बॉम्बे हाई कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, हाजी अली दरगाह में महिलाओं को एंट्री

इस मामले में सीबीआई ने कहा कि जो भी टेप टीवी चैनलों में आ रहे हैं, वो पहले ही कोर्ट में पेश किए जा चुके हैं। सीबीआई ने सारे टेप सुने और जिनमें अहम सबूत थे वो कोर्ट में पेश किए। जांच एजेंसी ने कहा कि ये टेप पीटर मुखर्जी और अन्य आरोपियों के खिलाफ मजबूत सबूत हैं।

Comments
English summary
Judicial custody of Indrani Peter Mukerjea and Sanjeev Khanna extended till 13th September. now tape twist in sheena bora murder case troubles for indrani and peter Mukherjee.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X