क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

धारा 370: जेपी नड्डा ने फिर राहुल गांधी को लिया आड़े हाथ, पूछा- भारत का प्रतिनिधित्व कर रहें कि पाकिस्तान का?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (जेपी नड्डा) ने देश के कई जिलों में पार्टी के जिला कार्यालय भवनों का उद्घाटन और शिलान्यास किया। जेपी नड्डा ने दिल्ली के बीजेपी कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रमों को संबोधन किया। राजस्थान के बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा, 'कोरोना संक्रमण काल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बहुत अच्छा काम किया।'

Recommended Video

Article 370: JP Nadda का कांग्रेस पर वार, पूछा- PAK का प्रतिनिधित्व कर रहें हैं? | वनइंडिया हिंदी
JP Nadda targeted Rahul Gandhi on Section 370 asked Representing India or Pakistan

बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा, 'सभी पार्टियां लॉकडाउन हो गई थी और अभी भी लॉकडाउन हैं लेकिन भाजपा एक अकेली ऐसी पार्टी थी जिसका राजनीतिक पक्ष तो था ही लेकिन कोरोना संक्रमण में पार्टी ने अपना सामाजिक पक्ष भी दिखाया।' कार्यक्रम के दौरान जेपी नड्डा ने धारा 370 पर बोलते हुए राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, धारा 370 हम हटाते हैं, एक देश में एक निशान, एक विधान, एक संविधान बन जाता है लेकिन राहुल गांधी दलील देते हैं कि श्रीनगर के लोगों के साथ अन्याय हुआ और उनकी दलील लेकर इमरान खान UN में जाते हैं और राहुल की बात करते हैं, ये भारत का प्रतिनिधित्व कर रहें कि पाकिस्तान का?

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने आगे कहा, 'शुरुआत से ही राजस्थान भाजपा का संगठन स्ट्रक्चर में विकसित हुआ है। आपने रीति-नीति को विकसित कर पार्टी को आगे बढ़ाने का काम किया है। सबको साथ लेकर चलने की मंशा के साथ वहां पार्टी आगे बढ़ी है। कोरोना महामारी से दुनिया के वो देश जो हमसे स्वास्थ क्षेत्र में बहुत अच्छे थें उनकी भी स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई, वो असहाय महसूस करने लगे। उस समय मोदी जी ने समय से और बोल्ड निर्णय लेकर 130 करोड़ की जनता को बचाने का काम किया है।'

उन्होंने आगे कहा, 'हमने जो सामाजिक कार्य किये हैं, उसका एक डॉक्यूमेंट बनना चाहिए। हम इन सबको संकलित कर एक राष्ट्रीय ई-बुक बना रहे हैं। जो UN की 9 भाषाओं में अनुवादित होगी। ये विश्व का एक डॉक्यूमेंट बनेगा कि भारत में मोदी जी के नेतृत्व में समाज ने सरकार के साथ मिलकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ी।'

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में बोले जेपी नड्डा, कोरोना के चलते CAA में हुई देरी, जल्द लागू होगा कानून

Comments
English summary
JP Nadda targeted Rahul Gandhi on Section 370 asked Representing India or Pakistan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X