क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पश्चिम बंगाल हिंसा के विरोध में बीजेपी ने बुलाया बंद, नड्डा बोले-TMC ने की लोकतंत्र की हत्या

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह की गाड़ी पर रविवार सुबह उत्तर 24 परगना के श्यामनगर में हमला हुआ। सिंह ने आरोप लगाया कि हमला तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया। सांसद अर्जुन सिंह पर हमले के खिलाफ भाजपा ने बैरकपुर में सोमवार को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक 12 घंटे के बंद बुलाया है। वहीं बीजेपी सांसद पर हुए हमले का विरोध दर्ज कराते हुए पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि, टीएमसी पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की हत्या कर रही है।

JP Nadda says TMC has been murdering the democracy time and again in West Bengal

रविवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जेपी नड्डा ने कहा कि, नॉर्थ 24 परगना जिले में बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह और विधायक पवन सिंह पर हमला निंदनीय है। ऐसे गलत तरीकों का इस्तेमाल करके टीएमसी पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की हत्या कर रही है। पश्चिम बंगाल पुलिस टीएमसी के आदेश पर काम कर रही है। बदला लेने के लिए राज्य सरकार की मशीनरी का दुरुपयोग सीएम ममता बनर्जी कर रही हैं।

नड्डा ने कहा कि, कैसे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा राजनीतिक प्रतिशोध के लिए राज्य मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है। पश्चिम बंगाल पुलिस टीएमसी के दिशा निर्देशों पर उनके लिए काम कर रही है। राज्य में बेहतर के लिए बदल रही चीजों के खिलाफ यह हिंसा टीएमसी और ममता बनर्जी की लाचारी दिखाती है। बीजेपी के हर कर्यकार को आज दर्द हो रहा है और आने वाले दिनों में इसका जवाब देंगे।

बता दें कि, 24 परगना जिले के श्यामनगर रेलवे स्टेशन के पास का है। पश्चिम बंगाल के बैरकपुर से बीजेपी सासंद अर्जुन सिंह अपने समर्थकों के साथ उत्तर 24 परगना जिले के श्यामनगर इलाके में एक कार्यालय पहुंचे थे। उनका आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में अवैध रूप से कब्जा किया था। इसी क्रम में दोनों दलों के बीच झड़प हो गई और अर्जुन सिंह की गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए थे।

भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को कल पाकिस्तान देगा कॉन्सुलर एक्सेस भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को कल पाकिस्तान देगा कॉन्सुलर एक्सेस

Comments
English summary
JP Nadda says TMC has been murdering the democracy time and again in West Bengal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X