क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जेपी नड्डा ने राहुल गांधी को लिया आड़े हाथ, पूछा- बताएं CAA है क्या

Google Oneindia News

Recommended Video

CAA Protest : BJP के कार्यकारी अध्यक्ष JP Nadda का Rahul Gandhi पर बड़ा हमला | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने पर राहुल गांधी को घेरा है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो लोग देशे का नेतृत्व करने को आगे आए हैं उन्हें बेसिक चीजों की जानकारी नहीं है। मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि नागरिकता कानून के प्रावधानों पर 10 लाइन बोलकर दिखाएं। 2 लाइन ऐसे प्रावधानों के बारे में बताएं जिससे देश को नुकसान होगा।

राहुल गांधी से पूछा ये सवाल

राहुल गांधी से पूछा ये सवाल

रविवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए उनसे सीएए पर कई सवाल किए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश का नेतृत्व करना चाहते हैं इसलिए मैं उनसे बेसिक सवाल पूछ रहा हूं। राहुल गांधी बताएं नागरिकता संशोधन कानून है क्या? अगर वह इसका जवाब दे दें तो देश का बहुत बड़ा भला हो जाएगा। जेपी नेड्डा ने कहा कि जो लोग भारत के दर्द को न जानते हों, संस्कृती को न जानते हों वह राजनीति में आकर किस तरह देश का भला करेगा।

पश्चिम बंगाल पुलिस ने नहीं दी रैली की इजाजत

पश्चिम बंगाल पुलिस ने नहीं दी रैली की इजाजत

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को पश्चिम बंगाल में एक रैली को संबोधित करने वाले थे लेकिन उन्हें बड़ा झटका लगा है। दरअसल, पश्चिम बंगाल की पुलिस ने उन्हें सोमवार को कोलकाता में रैली करने की इजाजत नहीं दी। गौरतलब है कि प्रदेश की तृणमूल सरकार और बीजेपी में रिश्ते कुछ अच्छे नहीं है जिसका असर जेपी नड्डा की रैली पर पड़ा है।

CAA पर जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी

नागरिकता कानून को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। जगह-जगह पर आगजनी हो रही है और देशभर में करीब 20 लोग जान गंवा चुके हैं। इस बीच बीजेपी ने निर्णय लिया है कि वह लोगों को नागरिकता कानून समझाने के लिये अभियान चलाएगी। इस अभियान के तहत देशभर में तीन करोड़ परिवारों से संपर्क साधा जाएगा। साथ ही एक हजार से अधिक रैलियां और 250 से अधिक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस होंगे। यह अभियान अगले दस दिनों तक चलता रहेगा। बीजेपी के मुताबिक इस अभियान के जरिये नागरिकता संशोधन कानून के बारे में लोगों की भ्रांतियों को दूर किया जाएगा। बीजेपी महासचिव भूपेंद्र यादव के मुताबिक विपक्ष के प्रचार का खंडन होगा।

Comments
English summary
JP Nadda said show Rahul Gandhi by speaking 10 lines on the provisions of CAA
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X