क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भाजपा सांसद रवि किशन अयोध्या की रामलीला में निभा रहे भरत का किरदार, फोटो शेयर कर लिखी ये बात

भाजपा सांसद रवि किशन अयोध्या की रामलीला में निभा रहे भरत का किरदार, फोटो शेयर कर लिखी ये बात

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। अभिनेता से नेता बने भारतीय जनता पार्टी के सांसद एक्‍टर रविकिशन इन दिनों सोशल मीडिया और दूरदर्शन के छोटे पर्दे पर जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। बेबाकी से अपने बयान देने वाले सांसद रवि किशन दूरदर्शन पर प्रसारित हो रही अयोध्या की वर्चुअल 'रामलीला' में प्रभु श्रीराम के छोटे भाई 'भरत (Bharat)' का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। इस रामलीला में रवि किशन के जबरदस्‍त अभिनय दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। एक बाद फिर रवि किशन ने प्रसारित हो रही रामलीला की फोटो शेयर करते हुए रामचरित मानस की पंक्ति शेयर की है।

रविकिशन के अभिनय की जमकर हो रही तारीफ

रविकिशन के अभिनय की जमकर हो रही तारीफ

बता दें हमेशा से रवि किशन अपने बेबाक अंदाज और बयानों के लिए भी चर्चा में बने रहते हैं। इसके साथ ही ट्वीटर पर भी रवि किशन काफी सक्रिय रहते हैं। आए दिन समसामयिक मुद्दों पर अपने विचार व्‍यक्‍त करते रहते हैं लेकिन इस बार अयोध्या की वर्चुअल 'रामलीला' में भरत का किरदार निभा कर दर्शकों को रविकिशन ने सबको अपना कायल बना लिया है। भोजपुरी फिल्मों में अभिनय करने वाले रविकिशन ने मंगलवार को जो भरत के किरदार का अभिनय किया उसने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

अमिताभ बच्‍चन से शख्‍स ने पूछा- आप दान क्यों नहीं करते, तो बिग बी ने दिया ये करारा जवाबअमिताभ बच्‍चन से शख्‍स ने पूछा- आप दान क्यों नहीं करते, तो बिग बी ने दिया ये करारा जवाब

रवि किशन ने शेयर की ये रामचरित मानस की पंक्तियां

रवि किशन ने शेयर की ये रामचरित मानस की पंक्तियां

भोजपुरी एक्‍टर और भापजा सांसद रवि किशन ने अपने ट्विटर हैंडल से 'रामलीला' की कुछ फोटो शेयर की हैं। भरत की ड्रेस में अपनी फोटो शेयर करते हुए सांसद रवि किशन ने लिखा -"जय श्री राम, भरत सरिस को राम सनेही। जगु जप राम रामु जप जेही। " रवि किशन के इस ट्वीट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त कर रहे हैं।

दुर्गा पूजा पंडाल में प्रवेश कर सकेंगे 60 लोग, कोलकाता हाईकोर्ट ने 'नो एंट्री' वाले फैसले में दी थोड़ी ढ़ीलदुर्गा पूजा पंडाल में प्रवेश कर सकेंगे 60 लोग, कोलकाता हाईकोर्ट ने 'नो एंट्री' वाले फैसले में दी थोड़ी ढ़ील

"यह किरादार लोगों को त्याग की शिक्षा देता है"

गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने अयोध्‍या की रामलीला में अपने भरत के किरदार को लेकर कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे भरत का किरदार मिला है, यह किरादार लोगों को त्याग की शिक्षा देता है। अयोध्या की इस पावन भूमि पर राम मंदिर बन रहा है ऐसे में यहां प्रभु राम के भाई का किरदार निभाना अपने आप में गर्व प्रदान करता है।

मुंबई के 87 वर्षीय बुजुर्ग, जो बेकार कपड़ों से बैग सिलकर बेचते हैं उनकी फोटो हुई वायरलमुंबई के 87 वर्षीय बुजुर्ग, जो बेकार कपड़ों से बैग सिलकर बेचते हैं उनकी फोटो हुई वायरल

14 भाषाओं में डिजिटल प्‍लेटफार्म पर भी उपलब्‍ध है

14 भाषाओं में डिजिटल प्‍लेटफार्म पर भी उपलब्‍ध है "आयोध्‍या की रामलीला"

बता दें इन दिनों दूरदर्शन पर प्रसारित हो रही अयोध्या की रामलीला (Ayodhya Ki Ramleela)' उर्दू और भोजपुरी समेत 14 भाषाओं में डिजिटल प्‍लेटफार्म पर भी उपलब्‍ध है। इस आयोध्‍या की रामायण में एक्‍टर विंदु दारा सिंह हनुमान भगवान की भूमिका में नजर आ रहे हैं और , रितु शिवपुरी कैकयी की भूमिका में। एक्‍टर असरानी नारद बने और और शहबाज खान रावण का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा राकेश बेदी विभीषण, राकेश पुरी निषादराज, रजामुराद अहिरावण और अवतार गिल राजा जन के किरदार में अभिनय करते नजर आ रहे हैं। उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद तिवारी रामलीला में अंगद की भूमिका निभाते नजर आएंगे।

भगवान राम वनवास के दौरान जिन जगहों पर ठहरे थे , उन राम वन गमन पथ पर बनेगा कॉरिडोर!भगवान राम वनवास के दौरान जिन जगहों पर ठहरे थे , उन राम वन गमन पथ पर बनेगा कॉरिडोर!

Comments
English summary
JP MP Ravi Kishan became 'Bharat' in Ayodhya's Ramlila, said this by tweeting
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X