क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुरादाबाद: डीएम ने पत्रकारों को CM योगी के दौरे के समय किया बंद, प्रियंका ने कसा तंज

Google Oneindia News

लखनऊ: उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में पत्रकारो को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के समय कमरें में बंद करने का मामला सामने आया। स्थानीय पत्रकारों के एक समूह ने आरोप लगाया कि सीएम से उन्हें कठोर सवाल पूछने से रोकने के लिए ये किया गया। हालांकि मुरादाबाद के डीएम ने ऐसी किसी घटना से इनकार किया है। इस घटना को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधा है।

पत्रकारों को कमरे में बंद किया गया

पत्रकारों को कमरे में बंद किया गया

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक रविवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण किया और लोगों को मिल रही स्वास्थ सुविधाओं का जायजा भी लिया। पत्रकारों का आरोप है कि डीएम राकेश कुमार सिंह ने उन्हें दो घंटे के लिए एक आपातकालीन कमरे में बंद कर दिया गया। इतना ही नहीं मुख्यमत्री के दौरे के समय कोई पत्रकार बाहर नहीं निकल जाए, इसलिए उन्होंने कमरे के बाहर गार्ड भी तैनात किए। सीएम योगी के जाने के आधे घंटे बाद डीएम आए और गेट खोला। उन्होंने पत्रकारों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें जिला अस्पताल का दौरा नहीं करने के लिए भी कहा।

प्रियंका ने योगी सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस मामल में एक वेबसाइट की खबर का लिंक शेयर करते हुए लिखा कि पत्रकार बंधक बनाए जा रहे हैं, सवालों पर पर्दा डाला जा रहा है, समस्याओं को दरकिनार किया जा रहा है। प्रचंड बहुमत पाने वाली यूपी भाजपा सरकार जनता के सवालों से ही मुँह बिचका रही है। नेताजी ये पब्लिक है ये सब जानती है। सवाल पूछेगी भी और जवाब लेगी भी।

डीएम ने आरोपों से किया इनकार

डीएम ने आरोपों से किया इनकार

मुरादाबाद के डीएम राकेश सिंह ने कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं घटित हुई। उन्होंने कहा कि यह सही नहीं है। निरीक्षण के दौरान कई मीडियाकर्मी वार्ड के अंदर थे और हमने मीडियाकर्मियों से अनुरोध किया कि वे वार्ड के अंदर न जाएं। लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि पुलिस ने पत्रकारों को प्रवेश करने से रोका। ये केवल इसलिए किया गया कि क्योंकि पहले से ही भीड़भाड़ की स्थिति थी और किसी अव्यवस्था से बचने के लिए ये किया गया।

<strong>ये भी पढ़ें- राहुल ने नहीं मानी CM गहलोत की अपील, बोले- अध्यक्ष पद छोड़ने का मेरा फैसला स्पष्ट</strong>ये भी पढ़ें- राहुल ने नहीं मानी CM गहलोत की अपील, बोले- अध्यक्ष पद छोड़ने का मेरा फैसला स्पष्ट

Comments
English summary
Journalists Locked Up by dm during Yogi Adityanath Visits Hospital in Moradabad
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X