क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन को भारत की खुफिया जानकारी देता था गिरफ्तार पत्रकार, चीनी और नेपाली नागरिक भी चढ़े पुलिस के हत्थे

Google Oneindia News

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के पीतमपुरा में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 14 सितंबर को फ्रीलांस पत्रकार राजीव शर्मा को गिरफ्तार किया था। पुलिस की ओर से ये कार्रवाई ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत हुई। आरोप है कि राजीव शर्मा भारत से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां चीनी जासूसी एजेंसियों को देता था। उसके साथ दो विदेशी नागरिकों को भी पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। तीनों से पूछताछ करके सुरक्षा एजेंसियां बाकी की जानकारी निकलवा रही हैं।

arrest

मामले में शनिवार को दिल्ली पुलिस ने बताया कि पत्रकार राजीव शर्मा लगातार चीनी खुफिया एजेंसियों को संवेदनशील जानकारी दे रहा था। उसके साथ एक चीनी महिला और उसका नेपाली सहयोगी भी गिरफ्तार हुआ है, जो शेल कंपनियों के जरिए उसे पैसा मुहैया करवाते थे। उनके पास से कुछ संवेदनशील रक्षा क्षेत्र से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं।

Recommended Video

Delhi से Journalist Rajeev Sharma गिरफ्तार, गोपनीय दस्तावेज रखने का आरोप | वनइंडिया हिंदी

दिल्ली पुलिस के मुताबिक राजीव को 14 सितंबर को गिरफ्तार करके 15 सितंबर को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। वहां से आरोपी को 6 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है। राजीव की बेल याचिका पर 22 सितंबर को पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई होगी। बताया जा रहा है कि शर्मा यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया, द ट्रिब्यून, फ्री प्रेस जर्नल, साकाल और अन्य तमाम अखबारों और मीडिया संस्थानों के लिए काम कर चुका है।

लाखों का हुआ लेन-देन
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव कुमार यादव के मुताबिक चीनी महिला और उसके नेपाली सहयोगी की महिपालपुर में एक कंपनी है, जहां वो चीनी दवाओं का निर्यात करते हैं। चीन से आया पूरा पैसा यहां के एजेंटों को दिया जाता है। जांच में पता चला कि इन लोगों ने एक साल में 40-45 लाख का लेनदेन किया है। डीसीपी के मुताबिक पत्रकार ने 2016 से 2018 के बीच कई जरूरी जानकारियां चीन को दी हैं। वो कई जगहों पर एक दूसरे से मुलाकात करते थे।

लद्दाख की ऊंचाईयों पर अभी से बेहोश होने लगे हैं चीन के फौजी, रेस्‍क्‍यू कर भर्ती कराए गए अस्‍पताल में! लद्दाख की ऊंचाईयों पर अभी से बेहोश होने लगे हैं चीन के फौजी, रेस्‍क्‍यू कर भर्ती कराए गए अस्‍पताल में!

पिछले महीने भी गिरफ्तार हुआ था चीनी जासूस
पिछले महीने भी सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली से एक चीनी नागरिक लुओ सांग को गिरफ्तार किया था, जो भारत में 'चार्ली पेंग' नाम से रह रहा था। पुलिस के मुताबिक हवाला रैकेट में गिरफ्तार इस चीनी नागरिक पर जासूसी का आरोप है। चार्ली ने पहले देश के अलग-अलग हिस्सों में रह रहे निर्वासित तिब्बतियों से दलाई लामा की जानकारी जुटाई, फिर उसे चीन की खुफिया एजेंसी 'एमएसएस' यानी मिनिस्ट्री ऑफ स्टेट सिक्योरिटी को भेज दिया।

Comments
English summary
journalist Rajeev Sharma was arrested for passing sensitive information to Chinese intelligence
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X