क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Me Too: मशहूर एंकर पर महिला पत्रकार ने लगाया यौन शोषण का आरोप, एंकर ने किया खारिज

महिला पत्रकार विद्या कृष्णन ने इंडिया टुडे के एग्जीक्यूटिव एडिटर और न्यूज एंकर गौरव सावंत के ऊपर यौन शोषण का आरोप लगाया है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ यौन शोषण की घटनाओं के खिलाफ शुरू हुए मीटू मूवमेंट में अब फिल्म और मीडिया जगत की दिग्गज हस्तियों के नाम सामने आ रहे हैं। नाना पाटेकर, विवेक अग्निहोत्री, साजिद खान और एमजे अकबर के बाद अब एक बड़े पत्रकार पर यौन शोषण का आरोप लगा है। महिला पत्रकार विद्या कृष्णन ने इंडिया टुडे के एग्जीक्यूटिव एडिटर और न्यूज एंकर गौरव सावंत के ऊपर यौन शोषण का आरोप लगाया है। विद्या कृष्णन पिछले महीने तक समाचार पत्र 'द हिंदू' में हेल्थ एडिटर के पद पर कार्यरत थीं।

पत्रकार का आरोप, साल 2013 में किया यौन शोषण

पत्रकार का आरोप, साल 2013 में किया यौन शोषण

न्यूज मैगजीन 'द कारवां' में छपी निकिता सक्सेना की रिपोर्ट के मुताबिक, विद्या कृष्णन ने आरोप लगाया है कि यह घटना साल 2003 की है और उस समय वो पायनियर समाचार-पत्र में काम करती थीं। विद्या कृष्णन ने अपने आरोपों में कहा है कि एंकर ने गलत तरक से उसके वक्षस्थल को छुआ, उसे अपने साथ नहाने के लिए कहा और उसे अपना निजी अंग दिखाया। आपको बता दें कि विद्या कृष्णन एक पुरस्कार विजेता पत्रकार हैं और एक इंटरनेशनल रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट पर भी काम कर चुकी हैं। वहीं, गौरव सावंत रक्षा मामलों की रिपोर्टिंग में एक जाना-माना नाम हैं। 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान भी गौरव सावंत ने रिपोर्टिंग की थी।

ये भी पढ़ें- यूपी के बड़े सियासी घराने में पड़ी फूट, मायावती पर लगाया 5 करोड़ रुपए मांगने का आरोपये भी पढ़ें- यूपी के बड़े सियासी घराने में पड़ी फूट, मायावती पर लगाया 5 करोड़ रुपए मांगने का आरोप

एंकर गौरव सावंत ने किया आरोपों को खारिज

विद्या कृष्णन के आरोपों पर गौरव सावंत ने ट्वीट कर कहा है, 'कारवां में छपी खबर गैर-जिम्मेदार, आधारहीन, और पूरी तरह से झूठी है। मैं अपने वकीलों से बात कर रहा हूं और इस मामले में पूरी कानूनी कार्रवाई करूंगा। मेरे समर्थन के लिए मैं अपने परिवार, दोस्तों और दर्शकों का आभारी हूं।' वहीं, इस मामले में इंडिया टुडे ग्रुप का कहना है, 'यह खबर पढ़कर वो दुखी हैं। दुर्भाग्यवश, हम इस पर टिप्पणी करने या इस मामले की जांच करने की स्थिति में नहीं हैं क्योंकि 2003 में गौरव सावंत हमारे साथ कार्यरत नहीं थे। फिर भी, गौरव सावंत को स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है। आरोपों को पूरी तरह से खारिज करने के अलावा, उन्होंने हमें सूचित किया है कि वह कानूनी कार्रवाई के लिए वकीलों से सलाह ले रहे हैं।'

पायनियर मैनेजमेंट को कुछ नहीं बताया: कृष्णन

पायनियर मैनेजमेंट को कुछ नहीं बताया: कृष्णन

रिपोर्ट के मुताबिक, विद्या कृष्णन ने अपने आरोपों में कहा है कि 21 साल की उम्र में पायनियर समाचार-पत्र में उनकी पहली नौकरी लगी थी। उन्हें एक आउट-ऑफ टाउन असाइनमेंट मिला था, जिसके तहत उन्हें पंजाब में एक मिलिट्री स्टेशन में भारतीय सेना की एक पीसटाइम ड्रिल को कवर करना था। गौरव सावंत भी उसे कवर करने के लिए गए थे। विद्या कृष्णन के मुताबिक उसी दौरान गौरव सावंत ने उनका यौन शोषण किया। कृष्णन ने बताया कि उन्होंने उस वक्त इस बारे में किसी को बताने के लिए खुद को सुरक्षित महसूस नहीं किया। उन्होंने इस बारे में पायनियर के मैनेजमेंट को भी कुछ नहीं बताया।

ये भी पढ़ें- कर्नाटक उपचुनाव में हार के बाद 'टेंशन में BJP', 282 से घटकर इतनी हुईं लोकसभा सीटेंये भी पढ़ें- कर्नाटक उपचुनाव में हार के बाद 'टेंशन में BJP', 282 से घटकर इतनी हुईं लोकसभा सीटें

English summary
Journalist Accuses Known Anchor Of Sexual Assault In Me Too.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X