क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Trump in India: पीएम मोदी और अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप का साझा बयान, आतंकवाद पर हुई चर्चा

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की तरफ से हैदराबाद हाउस में मुलाकात के बाद एक साझा बयान जारी किया गया है। पीएम मोदी ने बयान की शुरुआत में राष्‍ट्रपति ट्रंप का परिवार समेत भारत आने पर धन्‍यवाद किया। सूत्रों के मुताबिक भारत और अमेरिका के बीच तीन एमओयू साइन हुए हैं। राष्‍ट्रपति ट्रंप सोमवार को भारत आए थे और आज रात वापस लौट जाएंगे।

modi-trump

'रक्षा संबंध मजबूती के परिचायक'

पीएम मोदी ने कहा, 'राष्‍ट्रपति ट्रंप और उनके डेलीगेशन का भारत में एक बार फिर हार्दिक स्वागत है। मुझे विशेष ख़ुशी है की इस यात्रा पर वो अपने परिवार के साथ आए हैं। पिछले आठ महीनों में राष्‍ट्रपति ट्रंप और मेरे बीच ये पांचवीं मुलाकात है। पीएम मोदी ने इस दौरान मीडिया को जानकारी दी कि दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है। इनमें रक्षा और सुरक्षा के अलावा ऊर्जा रणनीतिक साझेदारी, व्‍यापार और दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी संबंध भी शामिल हैं। पीएम मोदी ने कहा, 'भारत और अमेरिका के बीच मजबूत होते रक्षा संबंध हमारी साझेदारी का एक अहम पहलू हैं।' पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों के वाणिज्‍य मंत्रियों के बीच व्‍यापार पर सकारात्‍मक वार्ता हुई है। उन्‍होंने बताया, 'दोनों देशों ने फैसला किया है कि हमारी टीमों को ट्रेड वार्ता को कानूनी स्‍वरूप देना चाहिए। हम इस बात पर राजी हुए हैं कि एक बड़ी ट्रेड डील की शुरुआत होनी चाहिए।' पीएम मोदी ने आगे कहा, 'हमने (भारत और अमेरिका) ने उन लोगों को जिम्‍मेदार ठहराने के लिए कोशिशों में तेजी लाने पर रजामंदी जताई है जो आतंकवाद का समर्थन करते हैं।'

तीन बिलियन डॉलर की डील डन

अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप ने अपने बयान में इस बात की पुष्टि की है कि भारत के साथ इंडियन नेवी के लिए तीन बिलियन डॉलर वाले एडवांस्‍ड अमेरिकी मिलिट्री उपकरण की डील को मंजूरी दे दी गई है। इस डील के तहत भारत को अपाचे के अलावा एमएच-60 रोमियो हेलीकॉप्‍टर्स मिलेंगे जो दुनिया में बेस्‍ट हैं। राष्‍ट्रपति ट्रंप के मुताबिक इस डील के बाद भारत-अमेरिका के बीच आपसी रक्षा सहयोग को मजबूती मिल सकेगी। ट्रंप और पीएम मोदी के बीच सुरक्षित 5जी वायरलेस नेटवर्क के अलावा इस पर भी चर्चा हुई है कि कैसे तकनीक का प्रयोग आजादी, तरक्‍की, समृद्धशीलता के लिए हो सकता है। ट्रंप ने इस दौरान पीएम मोदी के साथ चरमपंथी इस्‍लामिक आतंकवादी ताकतों से नागरिकों को बचाने पर भी चर्चा की है। उन्‍होंने बताया कि इन कोशिशों में अमेरिका, पाकिस्‍तान के साथ उसकी सरजमीं पर मौजूद आतंकियों को खत्‍म करने के लिए लगातार सक्रिय है।

Comments
English summary
Joint statement by Donald Trump and PM Modi after US President visit.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X