क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जॉनसन एंड जॉनसन का दावा, उसके पास है Coronavirus का इलाज करने वाला टीका

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस को लेकर एक तरफ जहां दुनियाभर के वैज्ञानिक वैक्सीन की तलाश में लगे हुए हैं वहीं, जॉनसन एंड जॉनसन ने दावा किया है कि उसने कोरोना वायरस के इलाज के लिए संभावित टीके की पहचान कर ली है। बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस के 7 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 30 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। विश्व के कई देश इस समय कोरोना वायरस का प्रकोप झेल रहे हैं जिनमें अमेरिका और ईटली जैसे देश भी शामिल हैं।

Johnson and Johnson claims it has coronavirus treatment vaccine

जॉनसन एंड जॉनसन ने दावा किया है कि वह सितंबर माह में मनुष्यों पर टीके का परीक्षण भी करने जा रहा है। कंपनी का कहना है कि एक बार मनुष्यों पर इसके परिक्षण के बात अगले वर्ष 2021 के शुरुआती महीनों में आपात इस्तेमाल के लिए उपलब्ध भी हो जाएगी। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में बताया कि फार्मास्यूटिकल कंपनी ने अमेरिकी सरकार के बायोमेडिकल एडवांस्ड रिसर्च एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है जो इस प्रयास में एक अरब डॉलर का निवेश करेगा।

जॉनसन एंड जॉनसन के मुख्य विज्ञानी अधिकारी पॉल स्टोफेल्स ने मीडिया को बताया कि हमारे पास कई संभावित टीके थे जिनका परीक्षण हमने जानवरों पर किया था और उनमें से हमें सर्वश्रेष्ठ को चुनना था, इसमें 12 हफ्ते लग गए 15 जनवरी से लेकर आज तक का वक्त। पॉल स्टोफेल्स के मुताबिक कंपनी ने एडी26 सार्स-सीओवी-2 पर जनवरी में काम करना शुरू किया था जिसपर अब भी जांच चल रही है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस का टीका बनाने के लिए वह ईबोला के संभावित टीके को विकसित करने वाली प्रौद्योगिकी का ही इस्तेमाल कर रहे हैं।

बता दें कि पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस (COVID-19) से जंग लड़ रही है। दुनियाभर में वायरस के कारण 33,976 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं संक्रमित लोगों की संख्या सात लाख के आंकड़ा को पार कर चुकी है। भारत में संक्रमित मामलों की संख्या 1251 हो गई है, जबकि इस महामारी से 32 लोगों की मौत भी हुई है। कोरोना वायरस को देखते हुए देश में 21 दिनों तक लॉकडाउन है, आज लॉकडाउन का 7वां दिन है।

यह भी पढ़ें: जानिए लता मंगेशकर, रोहित शेट्टी और बादशाह ने कोरोना के खिलाफ जंग के लिए कितने रुपए किए दान

Comments
English summary
Johnson and Johnson claims it has coronavirus treatment vaccine
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X