क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

स्वच्छ रेलवे स्टेशनों की लिस्ट में यूपी का मथुरा सबसे नीचे, राजस्थान का जोधपुर रहा अव्वल

सरकार द्वारा किए गए तीसरे स्वच्छता सर्वेक्षण में राजस्थान के जोधपुर और मारवाड़ रेलवे स्टेशन को सबसे स्वच्छ स्टेशन घोषित किया गया है। जहां राजस्थान के ये दो स्टेशन सफाई के मामले में अव्वल रहे, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का रेलवे स्टेशन फिसलकर 69वें स्थान पर पहुंच गया है।

Google Oneindia News
Indian Railways

नई दिल्ली। सरकार द्वारा किए गए तीसरे स्वच्छता सर्वेक्षण में राजस्थान के जोधपुर और मारवाड़ रेलवे स्टेशन को सबसे स्वच्छ स्टेशन घोषित किया गया है। जहां राजस्थान के ये दो स्टेशन सफाई के मामले में अव्वल रहे, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का रेलवे स्टेशन फिसलकर 69वें स्थान पर पहुंच गया है। पिछले साल सबसे स्वच्छ स्टेशन का दर्जा पा चुका विशाखापटनम रेलवे स्टेशन इस साल फिसलकर 10वें नंबर पर पहुंच गया है।

जोधपुर अव्वल तो मथुरा सबसे खराब

जोधपुर अव्वल तो मथुरा सबसे खराब

क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (QCI) द्वारा किए गए तीसरे स्वच्छता सर्वेक्षण में जोधपुर स्टेशन पहले नंबर पर रहा है। ए-1 श्रेणी के स्टेशनों में जोधपुर छलांग लगाकर पहले नंबर पर पहुंच गया है, वहीं ए श्रेणी के स्टेशन में मारवाड़ पहले नंबर पर रहा है। ए-1 श्रेणी में जोधपुर जहां पहले नंबर पर है, वहीं उत्तर प्रदेश का मथुरा रेलवे स्टेशन सबसे निचले पायदान पर है। ए-1 श्रेणी में कुल 75 स्टेशन शामिल किए गए हैं, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी का संसदीय क्षेत्र और धार्मिक नगरी वाराणसी फिसलकर 69वें नंबर पर पहुंच गया है।

बिना DL और RC के नहीं होगी कोई मुश्किल, फोन में बस डाउनलोड कर लें ये ऐपबिना DL और RC के नहीं होगी कोई मुश्किल, फोन में बस डाउनलोड कर लें ये ऐप

जयपुर दूसरे और तिरुपति तीसरे स्थान पर

जयपुर दूसरे और तिरुपति तीसरे स्थान पर

वाराणसी पिछले साल किए गए सर्वेक्षण में 14वें स्थान पर था। रेलवे स्टेशनों के स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए कुछ मानक तय किए गए हैं जिसमें निर्धारकों द्वारा मूल्यांकन, डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन और यात्रियों से प्रतिक्रिया शामिल है। इसमें रेलवे स्टेशनों पर सभी सुविधाओं को देखा जाता है। वेटिंग रूम, प्लेटफॉर्म, शौचालय, रेलवे ट्रैक, ओवरब्रिज से लेकर पार्किंग लॉट सभी की स्वच्छता परखी जाती है। ए-1 श्रेणी में जोधपुर पहले स्थान पर, राजस्थान का ही जयपुर दूसरे और आंध्र प्रदेश का तिरुपति स्टेशन तीसरे स्थान पर है।

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की रैंकिंग गिरी

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की रैंकिंग गिरी

तिरुपति पिछले साल 19नें नंबर पर था। तिरुमाला तिरुपति मंदिर के दर्शन करने के लिए देशभर से हर रोज लाखों लोग इस स्टेशन पर आते हैं। पिछले साल सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन घोषित किए गए विशाखापटनम इस साल 10वें नंबर पर पहुंच गया है। वहीं एक और अहम धार्मिक शहर मथुरा 75 स्टेशनों की इस लिस्ट में सबसे आखिरी पर है। देश के सबसे बिजी स्टेशन में शुमार नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पिछले साल की ही तरह इस बार भी 39वें स्थान पर है। पश्चिम बंगाल का हावड़ा स्टेशन फिसलकर 56 से 71वें स्थान पर पहुंच गया है।

सीएजी रिपोर्ट में रेलवे की खिंंचाई, लेट-लतीफी रोकने के लिए प्‍लेटफार्म की संख्‍या बढ़ाई जाएसीएजी रिपोर्ट में रेलवे की खिंंचाई, लेट-लतीफी रोकने के लिए प्‍लेटफार्म की संख्‍या बढ़ाई जाए

मुंबई का सीएसटी 13वें नंबर पर पहुंचा

मुंबई का सीएसटी 13वें नंबर पर पहुंचा

मुंबई का मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन भी सफाई के मामले में और नीचे पहुंच गया है। पिछले साल मुंबई सेंट्रल जहां 27वें स्थान पर था, वहीं इस बार 40वें नंबर पर पहुंच गया है। मुंबई का छत्रपति शिवाजी टर्मिनल (CST) ने छलांग लगाते हुए 13वें स्थान पर पहुंच गया है। पिछले साल मुंबई सीएसटी 44वें स्थान पर था। चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन की रैंकिंग में भी इस साल सुधार है और वो इस साल 36वें नंबर पर है।

ए श्रेणी में मारवाड़ पहले और शाहगंज आखिरी पायदान पर

ए श्रेणी में मारवाड़ पहले और शाहगंज आखिरी पायदान पर

जहां ए-1 श्रेणी के स्टेशनों में जोधपुर पहले स्थान पर रहां, वहीं ए श्रेणी में भी पहले स्थान पर राजस्थान का ही कब्जा है। राजस्थान का मारवाड़ रेलवे स्टेशन ए श्रेणी में पहले स्थान पर रहा है। वहीं आंध्र प्रदेश का वारंगल रेलवे स्टेशन इस श्रेणी में दूसरे नंबर पर है। उत्तर प्रदेश का अयोध्या इस लिस्ट काफी नीचे पहुंच गया है। ए श्रेणी में 332 स्टेशनों को शामिल किया गया है जिसमें आखिरी स्थान पर उत्तर प्रदेश का शाहगंज रेलवे स्टेशन है। अयोध्या रेलवे स्टेशन स्वच्छता के मामले में 328वें नंबर पर है।

महंगा हुआ ताजमहल समेत 17 स्मारकों का दीदार, अब देखने के लिए लगेगा इतने का टिकटमहंगा हुआ ताजमहल समेत 17 स्मारकों का दीदार, अब देखने के लिए लगेगा इतने का टिकट

जोनों में उत्तर पश्चिम रेलवे रहा अव्वल

जोनों में उत्तर पश्चिम रेलवे रहा अव्वल

स्वच्छता के मामले में उत्तर पश्चिमी रेलवे (NWR) जोन को सबसे साफ बताया गया है। पिछले साल ये जोन 8वें नंबर पर रहा था लेकिन इस साल बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एनडब्लूआर जोन ने पहला स्थान प्राप्त किया है। दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) जोन इसमें दूसरे नंबर पर है। वहीं पूर्वी तटीय रेलवे (ECR) सफाई के मामले में तीसरे नंबर पर है।

Comments
English summary
Jodhpur Station Tops Railway Cleanliness Survey, Mathura Worst, Varanasi Slips To 69.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X