क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ओडिशा में अलग तरह के जॉब फेयर का आयोजन, देशभर के लोगों के लिए मौका

Google Oneindia News

नई दिल्ली। ओडिशा के भुवनेश्वर में एक अलग तरह का जॉब फेयर शुरू होने जा रहा है। इसकी खास बात यह है कि यह जॉब फेयर ना सिर्फ अनाथ, दिव्यांग, झुग्गी झोपड़ी वालों और ट्रांसजेंडर को नौकरी देगा बल्कि उनके भीतर समाज से जुड़ाव की भावना का भी विकास करेगा। यह जॉब फेयर 7 और 8 नवंबर को ओडिशा के भुवनेश्वर में होगा। कार्यक्रम का आयोजन जीकेसीएम एंड इस्ट कोस्ट रेलवs ऑडिटोरियम, जयदेव विहार में होगा। इसका आयोजन सुविधा से वंचित अनाथ, दिव्यांग, झुग्गी झोपड़ी वालों और ट्रांसजेंडर को समान मौका देने के मकसद से किया गया है, जहां पर ये लोग अपनी प्रतिभा को दिखा सके और जीवनयापन कर सके।

jhoom india

इस कार्यक्रम का नाम द नेशनल लेवल टैलेंट हंट- झूम इंडिया है, जिसे एसएसपीडी विभाग, ओडिशा सरकार और भारत सरकार की सहायता प्राप्त है। इस कार्यक्रम को शांतिधाम फाउंडेशनन, भुवनेश्वर आयोजित करा रहा है। बता दें कि शांतिधाम फाउंडेशन देश के 315 संस्थाओं से जुड़ा है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिव्यांग बच्चों को अवसर दिया जाएगा। जो बच्चे विशेष योग्यता वाले होंगे और प्रतियोगिता में विजयी या उपविजेता रहेंगे उन्हें मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। शांतिधाम फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य देश के उन बच्चों की मौका देना है जिन्हें सही अवसर नहीं प्राप्त हुए हैं।

राष्ट्रीय स्तर की पत्रिका इन बच्चों की प्रेरक कहानियों को अपनी पत्रिका में जगह देगी, जिसे राष्ट्रीय स्तर पर लोगों को बांटा जाएगा। बच्चों को उनकी प्रतिभा को दिखाने का मौका दिया जाएगा, जिसमे उन्हें डांस, गाना गाने, स्पीड पेंटिंग, एक्टिंग, मिमिक्री आदि दिखाने का मौका दिया जाएगा। इस कार्यक्रम के जरिए इन बच्चों को मुख्य धारा में लाने का प्रयास किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन भुवनेश्वर के ईस्ट कोस्ट रेलवे ऑडिटोरियम में 8 नवंबर को शाम 6 बजे होगा।

कार्यक्रम के को-ऑर्डिनेटर झूम इंडिया के अनुसार यह एक ऐसा मंच है जहां पर वो बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं जोकि समाज में बराबर का दर्जा हासिल नहीं कर सके हैं, इसके जरिए इन बच्चों को मुख्य धारा में लाने का प्रयास किया जाएगा। इस कार्यक्रम के दर्शक देशभर के अलग-अलग हिस्सों से आएंगे, जिसमे छात्र, स्कूलों के शिक्षक, स्टाफ के सदस्य भी हिस्सा लेंगे।

Comments
English summary
Job fair Jhoom India for underprivileged in Odisha to be held.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X