क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

JNU में लाल सलाम: सभी सीटों पर वामपंथियों का कब्जा, ABVP साफ, यहां देखिए पूरा रिजल्ट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। वामपंथियों के गढ़ कहे जाने वाले देश के सबसे प्रसिद्ध जवाहरलाल यूनिवर्सिटी में एक बार फिर लेफ्ट ने अपना परचम लहराया है। यूनिवर्सिटी में लेफ्ट गठबंधन (SFI-AISA-AISF-DSF) ने प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट, जनरल सेक्रेटरी और ज्वॉइंट सेक्रेटरी सीटों पर कब्जा जमा लिया है। वामपंथी और आइसा (AISA) एक्टिविस्ट एस साई बालाजी जेएनयू के नए प्रेसिडेंट बने हैं, जिन्होंने एबीवीपी के उम्मीदवार को 1,179 वोटों के अंतर से हराया। कॉमरेड बालाजी को 2,151 वोट हासिल हुए हैं।

ABVP को हराने के लिए लेफ्ट का धड़ा हुआ एक

ABVP को हराने के लिए लेफ्ट का धड़ा हुआ एक

वहीं, लेफ्ट गठबंधन की सारिका चौधरी ने वाइस प्रेसिडेंट का पद अपने नाम कर लिया हैं। सारिका ने एबीवीपी की गीता श्री को 1,193 वोटों के अंतर से हराया। सारिका को कुल 2,426 वोट हासिल हुए, वहीं गीता को 1,235 वोट मिले। इस बार मैदान में लेफ्ट गठबंधन, एबीवीपी, एनएसयूआई, बापसा और आरजेडी चुनावी मैदान में थी। कांग्रेस की स्टूडेंट विंग एनएसयूआई और बीजेपी/आरएसएस की स्टूडेंट विंग एबीवीपी को हराने के लिए यूनिवर्सिटी के लेफ्ट मौर्चे को एक साथ खड़ा होकर चुनाव लड़ना पड़ा।

शुरुआती रुझानों में थी ABVP आगे

शुरुआती रुझानों में थी ABVP आगे

हालांकि, वोटिंग समाप्ती के बाद शुरुआती रुझानों में कल देर रात तक एबीवीपी लीड कर रही थी, लेकिन उसके बाद लेफ्ट गठबंधन ने उन्हें पछाड़ दिया। काउंटिंग में एबीवीपी को एक बार पीछे करने के बाद लेफ्ट आगे बढ़ता रहा और वामपंथियों ने अपनी यूनिटी दिखाते हुए चुनाव में बाजी मार ली।

इस बार रिकॉर्ड तोड़ हुआ मतदान

इस बार रिकॉर्ड तोड़ हुआ मतदान

जेएनयूएसयू चुनाव में इस बार 67.8 प्रतिशत मतदान हुआ, जो पिछले छह वर्षों में सबसे अधिक माना जा रहा है। पिछले साल 2016 में जेएनयूएसयू मतदान प्रतिशत 59 प्रतिशत था। वहीं, 2015 में मतदान प्रतिशत 55 प्रतिशत और 2013 व 2014 में प्रतिशत करीब 55 प्रतिशत के आसपास मतदान रहा, जबकि 2012 में 60 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने वोट किया था।

भारी हंगामें के बीच निपटा चुनाव

भारी हंगामें के बीच निपटा चुनाव

वहीं, शनिवार को वोटिंग के बाद कैंपस में हाई वॉल्टेज ड्रामा भी देखने को मिला, जब एबवीपी द्वारा लगाए गए कथित आरोपों के बाद 14 घंटों के लिए वोटों की गिनती सस्पेंड कर दी गई। एबीवीपी का आरोप था कि उनके काउंटिंग एजेंट को साइंस स्कूलों में मतगणना शुरू होने की जानकारी नहीं दी गई। यूनिवर्सिटी के लेफ्ट विंग ने आरोप लगाया कि कल एबीवीपी ने इंटरनैशनल स्टडीज बिल्डिंग स्कूल के शीशे तोड़ दिए और उनके साथ हाथापाई भी की।

JNU में सभी सीटों पर लेफ्ट का कब्जा

JNU में सभी सीटों पर लेफ्ट का कब्जा

  • प्रेसिडेंट: एन साई बालाजी
  • वाइस प्रेसिडेंट: सारिका चौधरी
  • जनरल सेक्रेटरी: ऐजाज अहमद राठर
  • ज्वॉइंट सेक्रेटरी: अमूथा जयदीप

Comments
English summary
JNUSU Elections 2018: Left alliance makes clean sweep, ABVP wiped out
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X