क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लेफ्ट के छात्र जेएनयू को बदनाम कर रहे, संस्थान को गुंडागर्दी का केंद्र बना दिया: गिरिराज सिंह

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुई हिंसा के बाद अब इस पूरे मसले पर राजनीति तेज हो गई है। लेफ्ट और विपक्ष जहां इस पूरी घटना के लिए भाजपा और एबीवीपी पर निशाना साध रही है तो केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस हिंसा का ठीकरा लेफ्ट पर फोड़ा है। गिरिराज सिंह ने कहा कि लेफ्ट के छात्र जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय को बदनाम कर रहे हैं, इन लोगों ने यूनिवर्सिटी को गुंडागर्दी का केंद्र बना दिया है। इससे पहले भाजपा आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने भी इस हिंसा के लिए लेफ्ट को जिम्मेदार ठहराया है।

giriraj singh

ट्वीट करके अमित मालवीय ने लिखा कि नकाब क्रांति अब बेनकाब हो गई है। ये छात्र लेफ्ट यूनियन के हैं, इन लोगों ने जेएनयू के मुख्य सर्वर रूम को बंद करके दिया और यही लोग आज तोड़फोड़ पर उतारू हैं। याद करिए कुछ दिन पहले इन लोगों को सिखाया गया था कि कैसे चेहरे पर नकाब पहनकर खुद की पहचान को छिपाया जा सकता है। बता दें कि जेएनयू कैंपस में हुई मारपीट के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। वहीं छात्र पुलिस को कैंपस से बाहर किए जाने की मांग कर रहे हैं।

वहीं इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस के वकील ने भी कैंपस के भीतर हुई हिंसा की आलोचना की है। दिल्ली पुलिस के वकील राहुल मेहरा ने कहा कि मैं दिल्ली पुलिस का वकील हूं, लेकिन इस घटना के बाद मेरा सिर शर्म से झुक गया है। तमाम वीडियो में जिस तरह से देखा जा सकता है कि गुंडे कैंपस के भीतर घुस रहे हैं और यहां तोड़फोड़ कर रहे हैं, लोगों के साथ मारपीट कर रहे हैं और आराम से उत्पात मचाने के बाद यूनिवर्सिटी के बाहर निकल जाते हैं, आखिर में हमारी दिल्ली पुलिस कहां थी।

इसे भी पढ़ें- JNU Violence: अमित शाह ने एलजी से बात करके की ये अपीलइसे भी पढ़ें- JNU Violence: अमित शाह ने एलजी से बात करके की ये अपील

Comments
English summary
JNU Violence: Giraraj Singh says Left students are defaming JNU.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X