क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वीसी को हटाने के लिए JNU टीचर्स ने HRD मंत्री को लिखा ओपन लेटर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्विद्यालय टीचर्स एसोसिएशन(JNUTA) ने विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर एम जगदीश कुमार को हटाने के लिए मानव संसाधन मंत्रालय को एक खुला पत्र लिखा है। टीचर्स ने अपने पत्र में ऐसे आरोप लगाए हैं कि वाइस चांसलर एम जगदीश कुमार ने जेएनयू के एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से ऐसे काम किए हैं, जिससे यूनिवर्सिटी की छवि खराब हुई। इसके अलावा टीचर्स ने आरोप लगाया कि वीसी किसी भी मुद्दे पर उनकी राय पर गौर नहीं करते हैं।

jnu

मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को लिखे गए इस पत्र में टीचर्स एसोसिएशन ने लिखा कि इस साल 7 अगस्त को एक जनमत संग्रह कराया था जिसमें यूनवर्सिटी की फैकल्टी ने वीसी को हटाने को लेकर वोटिंग की थी। साथ ही 5 सितंबर को हुए एक जनरल बॉडी मीटिंग में एक रेजूलशन पास किया गया था जिसमें 5 सितंबर, 2018 को वीसी को हटाने की अंतिम तारीख रखी गई थी।

JNUTA ने अपने लेटर में लिखा कि, वीसी टीचर्स को डराकर, धमकाकर या किसी और तरीके का उपयोग कर अपने अधिकारों का गलत इस्तेमाल करते हैं। लेटर में कहा गया है कि वीसी को 7 मामलों में ढेर सारे सबूतों के आधार पर दोषी पाया गया है।

वीसी द्वारा अपने अधिकारों का गलत इस्तेमाल करना और लगातार पाबंदियों का उल्लंघन करना, फैकल्टी की सिलेक्शन प्रोसेस की अखंडता को भंग करना, शोध के इच्छुक छात्रों के हितों को नुकसान पहुंचाना, आम आदमी के पैसों की बर्बादी, रिजर्वेशन पॉलिसी का उल्लंघन करना, टीचर्स का शोषण, तानाशाही को बढ़ावा देना, जेएनयू की यौन शोषण नीति को कमजोर करना, लापता हुए छात्र नजीब एहमद के मामले में मूर्खतापूर्ण रवैया अपनाना जैसे आरोप लगाए गए हैं।

<strong>आर या पार के मूड में शिवपाल यादव, मुलायम सिंह को दिया 2 दिन का अल्टीमेटम</strong>आर या पार के मूड में शिवपाल यादव, मुलायम सिंह को दिया 2 दिन का अल्टीमेटम

Comments
English summary
JNU Teachers wrote an open letter to hrd minister removal of the VC
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X