क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

JNU के साथ आया DUSU, दोनों यूनिवर्सिटी के छात्र निकालेंगे आज HRD मंत्रालय तक मार्च

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्रों का फीस वृद्धि के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। हालांकि, जेएनयू प्रशासन ने आंदोलनकारी छात्रों से कक्षाओं में लौटने और शैक्षणिक गतिविधियों को सामान्य करने की अपील है। बुधवार को जेएनयू के छात्रों के एक ग्रुप ने एचआरडी मंत्रालय के अधिकारियों के पैनल के साथ बैठक में मांगें पूरी होने तक प्रदर्शन जारी रखने की बात कही थी। वहीं, जेएनयू के छात्रों के इस आंदोलन को दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संघ का भी समर्थन मिल गया है।

JNU Protest: DUSU extends it support to JNU and calls for a march to MHRD.

फीस वृद्धि के खिलाफ दोनों ही विश्वविद्यालय के छात्र संयुक्त रूप से आज मार्च निकालेंगे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। एबीवीपी दिल्ली के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, 'DUSU ने जेएनयू को समर्थन देने का फैसला लिया है और गुरुवार को एचआरडी मंत्रालय तक मार्च निकाला जाएगा। ये उच्च शिक्षा की जंग है। सस्ती शिक्षा अधिकार है कोई विशेषाधिकार नहीं।' बता दें कि मंत्रालय के साथ शुक्रवार को होने वाली अगली मुलाकात तक छात्रों का प्रदर्शन जारी रहेगा।

इसके पहले, एचआरडी मंत्रालय के अधिकारियों साथ बैठक के बाद जेएनयूएसयू सदस्य अक्षिता ने कहा, 'मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारियों ने हमारी बात सुनीं। हमने उन्हें बता दिया है कि विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा और हम कुलपति के साथ एक बैठक चाहते हैं।' उन्होंने कहा कि, हमने दिल्ली पुलिस के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की है।

वहीं, जेएनयू छात्र संघ के पदाधिकारियों और एचआरडी मंत्रालय के अधिकारियों के बीच बैठक के बारे में जानकारी देते हुए एक सूत्र ने कहा कि, छात्रों ने विश्वविद्यालय के कुलपति को उनकी आवश्यकताओं के लिए अनुपलब्ध और अनुत्तरदायी होने की शिकायत की है। छात्रों ने दिल्ली पुलिसकर्मियों द्वारा किए गए कथित लाठीचार्ज का ब्योरा भी दिया जब प्रदर्शनकारी जेएनयू के छात्र सोमवार को संसद की ओर मार्च कर रहे थे।

jnu में नेत्रहीन से पुलिस की बर्बरता पर फफक पड़े दादा और मां, कहा- न्‍याय की लड़ाई में बेटे के साथjnu में नेत्रहीन से पुलिस की बर्बरता पर फफक पड़े दादा और मां, कहा- न्‍याय की लड़ाई में बेटे के साथ

Comments
English summary
JNU Protest: DUSU extends it support to JNU and calls for a march to MHRD
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X