क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

J&K DDC Results:कौन हैं एजाज हुसैन? कश्मीर में BJP को पहली जीत दिलाई और PK को दिया तगड़ा जवाब

Google Oneindia News

नई दिल्ली-आखिरकार जम्मू-कश्मीर में हुए डीडीसी चुनाव (DDC Elections) में बीजेपी का सपना पूरा हुआ है। भारतीय जनता पार्टी (BJP)घाटी में भी सीट जीतने में कामयाब हो गई है। उसे कश्मीर घाटी (Kashmir Vally) में पहली जीत श्रीनगर (Srinagar) के बालहमा इलाके के खोनमोह-2 चुनाव क्षेत्र (Khonmoh-II constituency in Balhama) में मिली है, जहां उसके उम्मीदवार और युवा नेता इंजीनियर एजाज हुसैन (Aijaz Hussain) चुनाव जीत गए हैं। भाजपा के लिए श्रीनगर की सीट पर चुनाव जीतना बहुत बड़ी कामयाबी मानी जा रही है और पार्टी के लिए यह कर दिखाया है, उसके युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एजाज हुसैन ने। जिन्होंने एक दिन पहले ही पश्चिम बंगाल (West Bengal) में तृणमूल कांग्रेस (TMC)के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) की बोलती बंद कर दी थी। हुसैन ने अपने ट्विटर एकाउंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी तस्वीर भी लगा रखी है।

एजाज हुसैन ने कश्मीर घाटी में लहराया पहला भगवा

एजाज हुसैन ने कश्मीर घाटी में लहराया पहला भगवा

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party)ने जम्मू और कश्मीर डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट काउंसिल (Jammu and Kashmir District Development Council) के लिए हाल ही में हुए चुनावों में कश्मीर घाटी (Kashmir valley) में भी जीत दर्ज की है। पहली बार कश्मीर घाटी में भगवा लहराने वाले इंजीनियर एजाज हुसैन (Aijaz Hussain) की जीत की खबर सुनते ही भाजपा(BJP) नेताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर में लंबे समय तक काम कर चुके राम माधव (Ram Madhav) ने फौरन अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर हुसैन को बधाई देते हुए ट्वीट किया, 'भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एजाज हुसैन को शुभकामनाएं, जिन्होंने डीडीसी चुनावों में श्रीनगर के बालहमा में पहली सीट पर जीत दर्ज की।'

Recommended Video

Jammu Kashmir DDC Election Results: पहली बार कश्मीर में खिला कमल, तीन सीट जीते | वनइंडिया हिंदी
कौन हैं एजाज हुसैन?

कौन हैं एजाज हुसैन?

उधर अपनी जीत पर एजाज हुसैन (Aijaz Hussain)ने कहा है कि 'हम पीएजीडी (PAGD) (गुपकार गठबंधन) के उम्मीदवार के खिलाफ लड़े और आज इस सीट पर (Balhama seat in Srinagar) बीजेपी विजेता के रूप में उभरी। मैं जम्मू और कश्मीर के लोगों (people of Jammu and Kashmir) और सुरक्षा बलों (security forces) को शुभकामनाएं देता हूं।' एजाज हुसैन भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM)के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं और इस समय वह पश्चिम बंगाल (West Bengal)में पार्टी की युवा इकाई के इंचार्ज भी हैं। उनके ट्विटर बायो के मुताबिक वह वीकली मैगजीन स्मार्ट एजुकेशन मिरर (Smart Education Mirror ) के संपादक भी हैं। जहां पर उन्होंने तिरंगा लगाकर उसे भारत का कश्मीरी झंडा लिखा है और खुद को गौरवशाली भारतीय बताया है।

घाटी में लहराया भगवा तो गदगद हुई भाजपा

घाटी में लहराया भगवा तो गदगद हुई भाजपा

भाजपा के एक और वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने भी एजाज को शुभकामनाएं दीं और कहा, 'एजाज हुसैन की जीत के साथ कश्मीर घाटी (Kashmir valley) में बीजेपी ने अपना खाता खोल लिया है। हम घाटी में कई और सीटों पर भी बढ़त बनाए हुए हैं। यह दिखाता है कि कश्मीर घाटी के लोग विकास चाहते हैं।' गौरतलब है कि भाजपा (BJP) ने कश्मीर घाटी में भाजपा के बेहतर प्रदर्शन का जिम्मा जिन नेताओं को सौंपा था, उसमें शाहनवाज हुसैन बहुत ही अहम हैं। इन्होंने वहां करीब एक महीने तक पूरी घाटी का दौरान किया है और इस दौरान 13 चुनावी रैलियों में हिस्सा लिया है और 11 प्रेस कांफ्रेंस भी किए हैं।

प्रशांत किशोर की कर दी बोलती बंद

प्रशांत किशोर की कर दी बोलती बंद

दरअसल, सोमवार को पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर(Prashant Kishore) ने ट्विटर के जरिए भाजपा को एक बहुत ही बड़ी चुनौती दे डाली थी। लोकसभा चुनावों में टीएमसी से सिर्फ 4 सीटें कम जीतने वाली बीजेपी(BJP) के बारे में उन्होंने कहा दिया था कि आने वाले विधानसभा चुनाव में अगर ये पार्टी दहाई का आंकड़ा भी पार कर गई तो वह ट्विटर ही छोड़ देंगे। पीके (PK) को इसके बाद भाजपा नेताओं का तगड़ा पलटवार झेलना पड़ गया। इसी पर श्रीनगर (Srinagar) से जीतने वाले भाजपा नेता और बंगाल में पार्टी के युवा मोर्चा के प्रभारी एजाज हुसैन ने उन्हें जवाब में लिखा, 'एक छोटे से कार्यकर्ता के शब्दों को संभालकर रख लीजिए, पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी। प्रशांत किशोर को अपना बैग तैयार रखना होगा। चुनाव के बाद मैं आपको एक बार फिर याद दिलाऊंगा और अगर संभव होगा तो आपको टिकट भी भेज दूंगा।'

इसे भी पढ़ें- J&K DDC Elections Results:कश्मीर घाटी में BJP नहीं भी जीतती तो ऐसे करती सदस्यों का जुगाड़इसे भी पढ़ें- J&K DDC Elections Results:कश्मीर घाटी में BJP नहीं भी जीतती तो ऐसे करती सदस्यों का जुगाड़

Comments
English summary
JnK DDC Elections Results:Who is Aijaz Hussain? BJP gets first victory in Kashmir,Gave strong reply to PK
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X