क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35A हटाने का किया है वादा, पार्टी उम्मीदवार ने कहा- कभी नहीं हटा सकते

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी किया। इस संकल्प पत्र में बीजेपी ने राष्ट्रवाद और सीमा सुरक्षा पर अधिक जोर दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने इस मेनिफेस्टो में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35ए हटाने के वादे को दोहराया है। लेकिन अब पार्टी के ही एक उम्मीदवार ने इससे किनारा कर लिया है।

बारामूला के बीजेपी प्रत्याशी ने किया पार्टी के वादे से किनारा

बारामूला के बीजेपी प्रत्याशी ने किया पार्टी के वादे से किनारा

जम्मू-कश्मीर की बारामूला लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर मोहम्मद मकबूल वार चुनाव लड़ रहे हैं। बीजेपी उम्मीदवार मोहम्मद मकबूल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35ए को कभी नहीं हटाया जा सकता है। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, उन्होंने बताया, 'मेरी पार्टी को ऐसे वादे करने पड़ते हैं ताकि देश के बाकी हिस्सों में वोट मिल सके। लेकिन आर्टिकल 370 और 35ए को कभी हटाया नहीं जा सकता है।' मकबूल ने साल 1994 में बीजेपी का दामन थामा था। उन्होंने अपना घोषणा पत्र अलग से जारी किया है जिसमें विकास को प्रमुखता दी है। उन्होंने सड़कें, स्वास्थ्य, रोजगार आदि का वादा अपने घोषणा पत्र में किया है।

ये भी पढ़ें: गुजरात में बोले मोदी- कांग्रेस गरीब बच्चों के मुंह से निवाला, गर्भवती महिलाओं का पैसा लूट रहीये भी पढ़ें: गुजरात में बोले मोदी- कांग्रेस गरीब बच्चों के मुंह से निवाला, गर्भवती महिलाओं का पैसा लूट रही

आर्टिकल 370 पर जम्मू-कश्मीर में गरमाई सियासत

आर्टिकल 370 पर जम्मू-कश्मीर में गरमाई सियासत

आर्टिकल 370 और 35ए हटाने के बीजेपी के वादे पर जम्मू-कश्मीर में सियासत गरमा गई है। इसको लेकर पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती और नैशनल कॉन्फ्रेस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बीजेपी पर निशाना साधा था। महबूबा मुफ्ती कई दफे इसको लेकर विवादित बयानबाजी कर चुकी हैं। मुफ्ती ने कहा था कि बीजेपी जम्मू कश्मीर को लेकर आग से खेलना बंद कर दे नहीं तो इसका नुकसान कश्मीर ही नहीं बल्कि पूरे देश को होगा। जबकि आर्टिकल 370 पर फारूक अब्दुल्ला ने भी कहा था कि अगर 370 को खत्म किया गया तो फिर वो भारत से आजाद हो जाएंगे।

पढ़ें लोकसभा चुनाव की विस्तृत कवरेज

बीजेपी ने आर्टिकल 370 हटाने का किया है वादा

बीजेपी ने आर्टिकल 370 हटाने का किया है वादा

2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में कहा था कि जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली आर्टिकल 370 को हटाएंगे। इस बार भी पार्टी ने कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का वादा किया है। बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि, हम आर्टिकल 35A को भी खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा मानना है कि, आर्टिकल 35ए जम्मू कश्मीर के गैर स्थायी निवासियों और महिला के खिलाफ भेदभावपूर्ण है।

कश्मीरी पंड़ितों की सुरक्षित वापसी पर भी बीजेपी ने दिया है जोर

कश्मीरी पंड़ितों की सुरक्षित वापसी पर भी बीजेपी ने दिया है जोर

बीजेपी के मेनिफेस्टो में कहा गया है, यह धारा जम्मू कश्मीर के विकास में बाधक है। हम राज्य के सभी निवासियों के लिए एक सुरक्षित और शांत वातावरण बनाने का काम करेंगे। हम कश्मीरी पंड़ितों की सुरक्षित वापसी के लिए सभी प्रयास करेंगे। हम पश्चिमी पाकिस्तान और पीओके से आए शरणार्थियों के पुनर्वास के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे।

Comments
English summary
JK-Balamulla Bjp candidate distanced himself from removal of article 370 and 35A
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X