क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में क्या होगा दुष्यंत चौटाला का दांव, खुद किया खुलासा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में अभी कुछ घंटों का ही वक्त बचा है। ऐसे में सभी को इंतजार इसी बात का है कि आखिर दिल्ली से सटे इस राज्य में किसकी सरकार बनने जा रही है। इस बीच नतीजों से पहले सामने आए एक एग्जिट पोल के आंकड़ों ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। हरियाणा को लेकर मंगलवार को सामने आए इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के आंकड़ों पर नजर डालें तो प्रदेश में सत्ता संभाल रही भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी पार्टी कांग्रेस के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिल रहा है। एग्जिट पोल के आंकड़ों से हरियाणा में इस बार त्रिशंकु विधानसभा के आसार दिखाई दे रहे हैं। अगर नतीजों में ऐसी स्थिति रही तो ये माना जा रहा कि दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) का प्रदर्शन बेहद अहम हो जाएगा। कहा तो ये भी जा रहा कि जेजेपी इस नतीजों के बाद किंगमेकर की स्थिति में हो सकती है। ऐसी सूरत में पार्टी के मुखिया दुष्यंत चौटाला का क्या रुख होगा? उनका समर्थन किस पार्टी को जाएगा, इसका खुलासा खुद उन्होंने किया है।

Recommended Video

Haryana Assembly Election Exit Poll में किसी को बहुमत नहीं । वनइंडिया हिंदी
अगर किंगमेकर बनेंगे दुष्यंत चौटाला तो क्या होगा उनका दांव

अगर किंगमेकर बनेंगे दुष्यंत चौटाला तो क्या होगा उनका दांव

इंडिया टुडे-Axis My India के एग्जिट पोल के आंकड़ों के बाद दुष्यंत चौटाला बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मैं ये लगातार कहता आ रहा हूं कि हरियाणा में जनतांत्रिक जनता पार्टी सरकार के गठन में अहम भूमिका निभाएगी। अगर प्रदेश में त्रिशंकु विधानसभा चुनाव होती है तो पार्टी नेतृत्व तय करेगा कि नतीजों के घोषित होने के बाद किसे समर्थन देना है।' उनका ये बयान ऐसे समय में आया जब इंडिया टुडे-Axis My India के एग्जिट पोल में जेजेपी को 6 से 10 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है।

इस एग्जिट पोल में बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटें की टक्कर

इस एग्जिट पोल में बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटें की टक्कर

दरअसल, मंगलवार को इंडिया टुडे-Axis My India के एग्जिट पोल में बीजेपी को 32 से 44 के बीच सीटें मिलने का अनुमान है, वहीं कांग्रेस को इस एग्जिट पोल में 30 से 42 सीटें मिलने की बात कही गई है। दुष्यंत चौटाला की जनतांत्रिक जनता पार्टी (जेजेपी) को एग्जिट पोल में 6 से 10 सीटें मिलती दिख रही हैं. अगर एग्जिट पोल के आंकड़े नतीजों में कुछ ऐसे ही रहते हैं तो ये तय हो जाएगा कि हरियाणा में इस बार त्रिशंकु विधानसभा हो सकती है। ऐसी स्थिति में जेजेपी का रोल बेहद अहम हो जाएगा।

आखिर किसके पाले में जाएंगे दुष्यंत?

आखिर किसके पाले में जाएंगे दुष्यंत?

प्रदेश में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में दुष्यंत चौटाला किंगमेकर बनकर उभर सकते हैं। उनका समर्थन जिस पार्टी को जाएगा उसे सरकार बनाने में थोड़ी राहत मिल सकती है। फिलहाल जेजेपी मुखिया ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं कि आखिर उनका समर्थन किस दल को जा सकता है। हालांकि, दुष्यंत चौटाला ने ये जरूर कहा है कि पार्टी नेतृत्व नतीजों के बाद ही स्पष्ट करेगा कि उन्हें किस पार्टी को समर्थन देना है।

शैलजा को भरोसा- कांग्रेस बनाएगी सरकार

शैलजा को भरोसा- कांग्रेस बनाएगी सरकार

दूसरी ओर कांग्रेस की बात करें तो पार्टी को पूरा यकीन है कि राज्य में अगली सरकार वही बनाने जा रहे हैं। ये दावा किसी और ने नहीं, प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष और पार्टी की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा ने किया है। उनके दावे को इंडिया टुडे-Axis My India एग्जिट पोल के ताजा अनुमानों से हौंसला भी मिला है, जिसमें खट्टर सरकार के लिए खतरे की घंटी बजाई गई है। हालांकि, इस एग्जिट पोल में भी बीजेपी को कांग्रेस से आगे दिखाया गया है, लेकिन कांग्रेस को पूरा यकीन है कि अगली सरकार वही बनाने जा रही है। कुल मिलाकर ताजा एग्जिट पोल आने के चलते 24 तारीख को आने वाले नतीजे को लेकर लोगों की दिलचस्पी काफी बढ़ गई है।

इसे भी पढ़ें:- हरियाणा रिजल्ट: कांग्रेस बोली एग्जिट पोल भूल जाइए, हम बनाएंगे सरकार

Comments
English summary
JJP Chief Dushyant Chautala comments on india today axis my india exit poll Haryana Assembly elections
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X