क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेजन पर jio के रिचार्ज पर मिल रहा है कैशबैक, जानिए कैसे उठाए लाभ

By Mohit
Google Oneindia News

नई दिल्लीः कुछ समय पहले अमेजन ने जियो के साथ पार्टनशिप की थी। इसके बाद ग्राहकों को फायदा होने की उम्मीद थी, अब उसका असर भी दिखना शुरू हो गया है। अगर आर अमेजन से रिचार्ज कराते हैं तो आपको कम से कम 50 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। बता दें, हाल ही में जियो ने एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया, एयरसेल और टाटा डोकोमो के साथ पार्टनरशिप की थी।

जियो यूजर्स को मिलेगा ये फायदा

जियो यूजर्स को मिलेगा ये फायदा

कंपनी का ये ऑफर सीमित समय के लिए है। इस ऑफर का फायदा आप एक फरवरी से 28 फरवरी तक ही उठा सकते हैं। इस ऑफर का फायदा नए और पुराने दोनों कस्टमर को दिया जाएगा। हाल ही में जियो ने ग्राहकों को लुभाने के लिए कई प्लान लॉन्च किए हैं। जियो के 49 रुपये के प्लान में जियोफोन यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1GB डाटा मिलता है। साथ ही 28 दिन की वैलिडिटी के साथ सभी तरह की कॉलिंग और रोमिंग भी फ्री है।

मिलेगा कम से कम 50 रुपए का कैशबैक

मिलेगा कम से कम 50 रुपए का कैशबैक

अगर आप जियो यूजर हैं और आप अमेजन से रिचार्ज कराते हैं तो आपको कम से कम 50 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा। ये कैशबैक आपके अमेजन वॉलेट में आएगा। इस कैशबैक से आप ऑनलाइन शॉपिंग या फिर फोन रिचार्ज कराने में भी कर सकते हैं।

जियो ने 49 रुपये का प्लान भी लॉन्च किया है

जियो ने 49 रुपये का प्लान भी लॉन्च किया है

इसके अलावा जियो ने 49 रुपये का प्लान भी लॉन्च किया है। जियो के इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। इस प्लान को रिचार्ज कराने पर यूजर्स को 28 दिनों तक अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और रोजाना 100 फ्री एसएमएस की सुविधा के साथ 42GB डाटा मिलता है।

करोड़ों लोग यूज करते हैं जियो

करोड़ों लोग यूज करते हैं जियो

रिलांयस जियो अपने सस्ते 4जी फीचर फोन और 49 रुपये के सस्ते प्लान से भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में उन लोगों को आकर्षित कर रहा है जो लोग अभी तक पैसे की तंगी के चलते 4जी फोन नहीं यूज कर पाते थे। ऐसे लोगों की संख्या करोड़ों में हैं। और जियोफोन की जिस तरह तेजी से बुकिंग हो रही है उसे देखकर लग रहा है कि जल्द ही ग्रामीण भारत में जियोफोन का दबदबा हो जाएगा।

 लाखों की नौकरी छोड़ शुरू की खेती, 5 साल में 10 करोड़ से ज्यादा हुआ टर्नओवर लाखों की नौकरी छोड़ शुरू की खेती, 5 साल में 10 करोड़ से ज्यादा हुआ टर्नओवर

Comments
English summary
jio offer of cash back use amzon and get back cashback
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X