क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Jio GigaFiber Plans: मौजूदा D2H को कह देंगे टाटा, इतनी सस्ती है जियो सेटटॉप बॉक्स!

Google Oneindia News

बंगलुरू। मोबाइल वॉयस कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग और इंटरनेट सर्विस से देश की शीर्ष टेलीकॉम कंपनियां का तेल निकालने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब सस्ते ब्रांडबैंड इंटरनेट और सेटटॉप बॉक्स सर्विस लेकर आए हैं। चेयरमैन अंबानाी ने 42वें सालाना जनरल मीटिंग में जियो गीगा फाइबर और जियो सेट टॉप बॉक्स को लेकर की अह्म घोषणा की थी, जिसके बाद से डायरेक्ट टू होम (डी2एच) व्यापार में बवंडर मच गया।

Mukesh ambani

गौरतलब है गत 5 सितंबर को कंपनी द्वारा जियो गीगा फाइबर स्कीम को लॉन्च किया और जियो वेलकम ऑफर के तहत ग्राहकों को सालाना पैकेज लेने पर यूजर्स को फ्री सेट टॉप बॉक्स और LED टीवी देने का ऑफर दिया गया। जियो गीगा फाइबर प्लान की शुरूआत 700 -10,000 रुपए रखी गई है।

होम ब्रॉडबैंड सर्विस जियो गीगा फाइबर के साथ ग्राहकों को 1GBPS तक की ब्रॉडबैंड स्पीड, लैंडलाइन फोन, अल्ट्रा हाई डिफिनिशन इंटरटेनमेंट, वर्चुअल रियलिटी कंटेंट, मल्टी-पार्टी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, वॉयस इनेबल्ड वर्चुअल असिस्टेंट, इंटरेक्टिव गेमिंग, होम सिक्योरिटी और स्मार्ट होम सॉल्यूशन्स जैसी सुविधा मिलेगी। वहीं, जियो फाइबर सर्विस में सेट टॉप बॉक्स में यूजर्स को सभी गेमिंग कंट्रोलर्स के साथ O लैटेंसी गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स ऑनलाइन शॉपिंग, एजुकेशन और इंटरटेनमेंट को वीआर हेडसेट के जरिए अनुभव ले सकेंगे।

Jio Giga Fiber plans

एशिया के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी की ब्रॉडबैंड सेवा जियो फाइबर के लिए न्यूनतम सर्विस शुल्क 699 रुपये मासिक निर्धारित किया गया है, जिसके लिए यूजर्स को न्यूनतम 100 एमबीपीएस की इंटरनेट स्पीड मिलेगी। इस सर्विस के साथ यूजर्स को ब्लूटूथ स्पीकर भी दिया जा रहा है। वहीं, 1299 रुपए मासिक के प्लान पर कंपनी यूजर्स को एचडी टीवी फ्री दे रही है। इसके अवाला कंपनी जियो वेलकम ऑफर भी दे रही है।

हालांकि फ्री ब्लूटूथ और फ्री एचडी टीवी की सौगात केवल उन्हीं लोगों के लिए है जो जिया गीगा फाइबर की वार्षिक सदस्यता लेंगे, मुफ्त सेटटॉप बॉक्स सिर्फ उन्हें ही दिया जा रहा है जबकि रिलायंस जियो वेलकम ऑफर के तहत शुरुआती ग्राहकों को सालाना पैकेज लेने पर फ्री सेट टॉप बॉक्स और LED टीवी देने का ऑफर दिया जा रहा है। यह सर्विस रिलायंस जियो करीब 1600 शहरों में दे रही है।

Jio Giga Fiber plans

उल्लेखनीय है जियो गीगाफाइबर के ऑफर ने दूसरे डीटीएच ऑपरेटर्स की परेशानी बढ़ा दी है। जियो गीगा फाइबर के साथ यूजर्स को फ्री दिया जाने वाला HD/4K LED TV और 4K सेट-टॉप बॉक्स डिश, टाटा स्काई, एयरटेल, वीडियोकॉन और सन जैसी कंपनियों के कान खड़ कर दिए हैं।

एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि जियो का सेट-टॉप बॉक्स दूसरी कंपनियों को कड़ी टक्कर देने के साथ ही डीटीएच बिजनेस को भी बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है। विश्लेषकों की मानें तो जियो गीगा फाइबर की लांचिग के बाद से ही पूरी संभावना है कि एयरटेल, टाटा स्काई और सिटी केबल के यूजर्स जियो पर स्विच कर जाएं।

Jio Giga Fiber plans

मैक्वेरी (Macquarie)रिसर्च के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा लांच किए जियो गीगा फाइबर का ऑफर डीटीएच इंडस्ट्री को पूरी तरह से बदलकर रख देगा। यह शहरी टीवी डिस्ट्रीब्यूटर्स जैसे टाटा स्काई, एयरटेल डिजिटल टीवी और सिटी के लिए बड़ा खतरा बनने वाला है।

क्योंकि नेशनल डीटीएच प्रोवाइडर जैसे हैथवे और डेन नेटवर्क अब रिलायंस के पास है। रिसर्च में यह भी कहा गया है कि वेलकम पैक दूसरे डीटीएच ऑपरेटर्स के उन सबस्क्राइबर्स को बेहतर ऑफर दे रहा है, जो जियो गीगाफाइबर पर स्विच करने के लिए सालाना भुगतान कर रहे हैं।

Jio Giga Fiber plans

हालांकि माना जा रहा है कि जियो से डिश टीवी को कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि इसका सबस्क्राइबर बेस ज्यादातर रूरल है। भारत के गांवो में बसने वाले सबस्क्राइबर्स का मानना है कि वे जियो के ऐनुअल प्लान को महंगा होने के कारण अफोर्ड नहीं कर सकते हैं।

ट्राई के डेटा के अनुसार मार्च में देशभर में डीटीएच सबस्क्राइबर बेस 7 करोड़ 30 लाख के आसपास था। इसमें 40 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ डिश टीवी सबसे आगे रहा। वहीं टाटा स्काई का सबस्क्राइबर बेस 25%, एयरटेल डिजिटल टीवी का 22% और सन डायरेक्ट का सबस्क्राइबर बेस 12% है।

यह भी पढ़ें-Reliance Jio Fiber: रिलायंस ने लॉन्च किया JioFiber ब्रॉडबैंड, 699 रू से शुरू होगा प्लान्स, एक साथ 1600 शहरों में कनेक्शन

8,499 रु मासिक प्लान में 43 इंच HD टीवी फ्री मिलेगा

8,499 रु मासिक प्लान में 43 इंच HD टीवी फ्री मिलेगा

ब्रॉन्ज प्लान
699 रुपए में ग्राहकों को ब्ल्यूटूथ स्पीकर मिलेगा। इस प्लान में 100 एमबीपीएस और 1200 जीबी मिलेगा। इसका वार्षिक प्लान 8,388 रुपए में मिलेगा।

सिल्वर प्लान
849 रुपए में ट्रंप2 का ब्ल्यूटूथ स्पीकर मिलेगा। इस प्लान में 100 एमबीपीएस और 2400 जीबी मिलेगा। इसका वार्षिक प्लान 10,188 रुपए में मिलेगा।

गोल्ड प्लान
1,299 रुपए में 24 इंच एचडी टीवी फ्री मिलेगा। इस प्लान में 250 एमबीपीएस और 12000 जीबी मिलेगा। इसका वार्षिक प्लान 31,176 रुपए में मिलेगा।

डायमंड प्लान
2,499 रुपए में 24 इंच एचडी टीवी फ्री मिलेगा। इस प्लान में 500 एमबीपीएस और 15000 जीबी मिलेगा। इसका वार्षिक प्लान 29,988 रुपए में मिलेगा।

प्लैटिनम प्लान
3,999 रुपए में 32 इंच एचडी टीवी फ्री मिलेगा। इस प्लान में 1 जीबीपीएस और 30000 जीबी मिलेगा। इसका वार्षिक प्लान 47,988 रुपए में मिलेगा।

टाइटैनियम प्लान
8,499 रुपए में 43 इंच एचडी टीवी फ्री मिलेगा। इस प्लान में 1 जीबीपीएस और 60 हजार जीबी मिलेगा। इसका वार्षिक प्लान 1,01,988 रुपये में मिलेगा।

करीब 1600 शहरों में कंपनी दे रही है सर्विस

करीब 1600 शहरों में कंपनी दे रही है सर्विस

कंपनी ने कहा कि जो लोग जियो वार्षिक उपभोक्ता सदस्यता लेंगे उन्हें मुफ्त सेटटॉप बॉक्स दिया जाएगा। रिलायंस जियो वेलकम ऑफर के तहत शुरुआत ग्राहकों को सालाना पैकेज लेने पर फ्री सेट टॉप बॉक्स और LED टीवी देने का ऑफर कर रहा है। रिलायंस जियो करीब 1600 शहरों में अपनी यह सर्विस देगा।

हाई स्पीड ब्रॉडबैंड में 1 जीबीपीए तक मिलेगी स्पीड

हाई स्पीड ब्रॉडबैंड में 1 जीबीपीए तक मिलेगी स्पीड

1. अल्ट्रा-हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड (1 जीबीपीएस तक)
2. मुफ्त घरेलू वॉयस कॉलिंग, कॉन्फ्रेंसिंग और इंटरनेशनल कॉलिंग
3. टीवी वीडियो कॉलिंग और कॉन्फ्रेंसिंग
4. एंटरटेनमेंट ओटीटी एप्स
5. गेमिंग
6. होम नेटवर्किंग
7. डिवाइस सिक्योरिटी
8. वर्चुअल रियलिटी का अनुभव
9. प्रीमियम कंटेंट प्लेटफॉर्म

मौजूदा जियो गीगा फाइबर ग्राहकों को मिलेगी यह सुविधा

मौजूदा जियो गीगा फाइबर ग्राहकों को मिलेगी यह सुविधा

1- जियो होम गेटवे
2- जियो 4K सेट टॉप बॉक्स
3-टेलीविज़न सेट (गोल्ड प्लान और उससे ऊपर के प्लान के साथ)
4-अपने पसंदीदा ओटीटी एप्लिकेशन की सदस्यता
5-असीमित वॉयस और डेटा

एरिया में जियो गीगा फाइबर की उपलब्धता जरूरी

एरिया में जियो गीगा फाइबर की उपलब्धता जरूरी

1. www.jio.com पर जाएं या MyJio ऐप डाउनलोड करें
2. जियो फाइबर सेवाओं के लिए पंजीकरण करें
3. यदि जियो फाइबर आपके क्षेत्र में उपलब्ध होगा, तो हमारी कंपनी के प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेंगे

Whatsapp पर मैसेज भेजकर कर सकेंगे संपर्क

Whatsapp पर मैसेज भेजकर कर सकेंगे संपर्क

जियो आपकी सेवाओं के अपग्रेड के लिए आपसे खुद संपर्क करेगा। इसके लिए ग्राहक को MyJio ऐप डाउनलोड करना होगा, क्योंकि उपयोगकर्ताओं के साथ सभी संपर्क और संचार MyJio ऐप पर होंगे।

मौजूदा ग्राहक द्वारा अपनी पसंद के मासिक / त्रैमासिक / वार्षिक योजना के साथ रिचार्ज करने पर हर JioFiber उपयोगकर्ता को सभी सेवाओं के साथ सेट टॉप बॉक्स मिलेगा।

व्हाट्सएप पर 70008-70008 पर "HELLO" मैसेज भेजना होगा और संदेश भेजने से पहले आपको अपने कॉंटेक्ट्स में 70008-70008 नंबर जोड़ना होगा।

Comments
English summary
After launching the Jio Giga Fiber plans market scenario of Home broadband internet service and Set top box service will remarkably changed and user will get more benefits
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X