क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जिग्नेश मेवाणी का दावा, 2019 के लोकसभा चुनाव में 100 सीटों पर सिमटेगी भाजपा

By Rizwan
Google Oneindia News

Recommended Video

Jignesh Mevani says BJP will win less than 100 seats in 2019 Lok Sabha elections | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। गुजरात के वड़गाम से विधायक जिग्नेश मेवाणी ने कहा है कि 2019 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 100 सीटों के भीतर-भीतर सिमट जाएगी। इंडिया टुडे से एक बातचीत में दलित नेता ने कहा कि गुजरात की तिकड़ी यानि वो हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकुर साथ आ जाएं तो भाजपा को 100 सीटों का आंकड़ा नहीं छूने देंगे। जिग्नेश ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी लागू होने के बाद देश का युवा सरकार के खिलाफ एकजुट है, वहीं दलित उत्पीड़न भी इस सरकार में हो रहा है।

 पीएम मोदी वादा निभाने में नाकाम

पीएम मोदी वादा निभाने में नाकाम

जिग्नेश ने कहा कि मोदी सरकार के फैसलों से देश में भंयकर आर्थिक संकट पैदा हुआ है, नौकरियां जा रहीं हैं और युवाओं के लिए रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। जिग्नेश ने कहा कि पीएम मोदी के अर्थव्यवस्था की बेहचरी और और विदेशी निवेश जैसे तमाम दावे झूठे निकले हैं। जिग्नेश ने कहा कि मोदी संविधान में यकीन नहीं करते, बल्कि उन्हें मनुस्मृति पर भरोसा है। जिग्नेश ने कहा कि 9 जनवरी को दिल्ली में रैली के बाद वो एक हाथ में मनुस्मृति और एक हाथ में संविधान लेकर प्रधानमंत्री कार्यलय जाएंगे और पीएम से दोनों में से एक कॉपी चुनने को कहेंगे ताकि देश को पता चले वो किसे मानते हैं।

ऊना कांड से चर्चा में आए थे जिग्नेश मेवाणी

ऊना कांड से चर्चा में आए थे जिग्नेश मेवाणी

जिग्नेश मेवाणी गुजरात के ऊना में 2016 में हुए दलितों के साथ बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया था। जिसके बाद उन्होंने इसको लेकर आंदोलन किया था। उन्होंने दलितों को लामबंद कर मरे हुए पशुओं को उठवाने से मना कर दिया था। बीते साल गुजरात चुनाव में उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर वडगाम सीट से विधानसभा सीट जीता है।

भीमा कोरेगांव हिंसा में दर्ज हुआ है जिग्नेश पर मुकदमा

भीमा कोरेगांव हिंसा में दर्ज हुआ है जिग्नेश पर मुकदमा

जिग्नेश मेवाणी पर हाल ही में महाराष्ट्र के भीमा कोरेगांव हिंसा में भड़काऊ भाषण देने के मामले में मुकदमा दर्ज किए गया है। इसको लेकर वो एक बार फिर चर्चा में हैं। हालांकि मेवाणी ने कहा कि इस मामले में मुझे सिर्फ इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि मोदी सरकार मेरा कद बढ़ता देख घबराई हुई है। जिग्नेश ने कहा कि मैं उस स्पॉट पर नहीं गया जहां हिंसा हुई, मैंने बंद में हिस्सा नहीं लिया और मेरे भाषण का कोई हिस्सा भड़ाकाऊ नहीं है। मेवाणी ने कहा कि मेरा पूरा भाषण नेट पर है और हर कोई इसे सुन सकता है, इसमें कुछ भी गलत नहीं है। इसके बावजूद मेरे ऊपर मुकदमे की वजह मुझे समझ में हीं आती है।

दिल्ली में होगी हुंकार रैली करेंगे जिग्नेश मेवाणी

दिल्ली में होगी हुंकार रैली करेंगे जिग्नेश मेवाणी

जिग्नेश ने ऐलान किया है कि 9 जनवरी को दिल्ली में युवा हुंकार रैली होगी। ये सामाजिक न्याय के लिए होगी। उन्होंने कहा कि इस रैली के बाद मैं मनुस्मृति और संविधान लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय जाऊंगा और उनसे पूछूंगा कि देश किससे चलेगा। आपको बता दे कि भीमा कोरेगांव हिंसा में विधायक जिग्नेश मेवाणी पर सेक्शन 153(A), 505, 117 के तहत पुणे में एफआईआर दर्ज हुई है।

<strong>दलितों पर अत्याचार ना रुके तो 2019 में मोदी को मजा चखाएंगे: जिग्नेश मेवाणी</strong>दलितों पर अत्याचार ना रुके तो 2019 में मोदी को मजा चखाएंगे: जिग्नेश मेवाणी

Comments
English summary
jignesh mevani says bjp will get less then 100 seats in 2019 loksabha elections
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X