क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'भाजपा हराओ, देश बचाओ' रैली में मेवाणी ने पार की मर्यादा की हदें, पीएम को कहा-नमक****

Google Oneindia News

पटना। एक बार फिर से गुजरात से विधायक जिग्नेश मेवाणी ने ऐसा कुछ कहा है जिस पर बवाल मचना तय है, गुरूवार को बिहार की राजधानी के गांधी मैदान में जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की 'भाजपा हराओ, देश बचाओ' रैली को संबोधित करते हुए मेवाणी ने अपने 9 मिनट के भाषण में 6 बार प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया।

मेवाणी ने 9 मिनट के भाषण में 6 बार PM मोदी को दी गाली

मेवाणी ने 9 मिनट के भाषण में 6 बार PM मोदी को दी गाली

जब उन्होंने अपना भाषण शुरू किया तब उन्होंने पीएम मोदी को कप्तान कहकर संबोधित किया था लेकिन इसके बाद वो आक्रामक हो गए और उन्होंने मर्यादा की सीमा पर कर दी। उन्होंने पीएम मोदी को नमक*** कहा, उन्होंने सबसे ज्यादा नमक*******गुजरात की जनता से की है। मेवाणी ने कहा कि वह बिहार समेत देश की 130 करोड़ जनता से माफी मांगते हैं कि गुजरात ने ऐसा मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट वाला पीस दिल्ली भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: देशद्रोह का आरोप झेल रहे JNU नेता कन्हैया कुमार बिहार में होंगे CPI का चेहरा, यहां से लड़ेंगे चुनाव यह भी पढ़ें: देशद्रोह का आरोप झेल रहे JNU नेता कन्हैया कुमार बिहार में होंगे CPI का चेहरा, यहां से लड़ेंगे चुनाव

क्यों चुप हैं पीएम मोदी?

क्यों चुप हैं पीएम मोदी?

इन दिनों गुजरात में उत्तर-भारतीयों की पिटाई हो रही है, अपने आप को गंगा पुत्र कहने वाले पीएम नरेंद्र मोदी के मुंह से एक शब्द नहीं निकला, विरोधियों के खिलाफ, अब तो देश की जनता को समझ लेना चाहिए कि उनकी चिंता किसको है और किसको नहीं।

ये है पीएम मोदी का असल मुद्दा...

ये है पीएम मोदी का असल मुद्दा...

रैली को संबोधित करते हुए जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के लिए भूख, महंगाई, तेल की बढ़ती कीमत, उना में दलित पर अत्याचार और दो करोड़ सालाना रोजगार पैदा करना कोई मुद्दा नहीं है बल्कि उनके लिए असली मुद्दा गाय का है।

बिजली का गुल होना भी उस नमक*** की साजिश

बिजली का गुल होना भी उस नमक*** की साजिश

जिग्नेश मेवाणी जिस वक्त भाषण दे रहे थे, उस दौरान थोड़ी देर के लिए बिजली गुल हो गई, जिसकी वजह से माइक ने काम करना बंद कर दिया, जिसके कारण मेवाणी को थोड़ी देर के लिए रूकना पड़ा, जिसके लिए भी मेवाणी ने पीएम पर निशाना साधा और कहा कि यूं बिजली का गुल होना भी उस नमक*** की साजिश है।

यह भी पढ़ें:सुब्रमण्यम स्वामी का बड़ा बयान- मेरी सरकार भ्रष्टाचारियों को बचाने में लगी, CBI के बाद अगला नंबर ED अधिकारी का

Comments
English summary
Gujarat MLA Jignesh Mevani called PM Modi a 'namak haraam' (one who betrays trust) as many as six times during his nine-minute long speech.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X