क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

झूम इंडिया अवार्ड सेरेमनी 13 दिसंबर को, ऑनलाइन किया जाएगा आयोजन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। झूम इंडिया पुरस्कार समारोह 13 दिसंबर, रविवार को आयोजित किया जाएगा। रविवार शाम 4 बजेसे 7 बजे तक ये सेरेमनी चलेगी। कोरोना के चलते सेरेमनी वर्चुअली आयोजित होगी। कार्यक्रम फेसबुक, यूट्यूब, डेली हंट, फनफ्लिक्स और पावर बायोटी के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री प्रताप चन्द्र सारंगी इस पुरस्कार समारोह कार्यक्रम में मुख्य वक्ता होंगे। सांरगी झूम इंडिया, पत्रिका 'समर्थ' और शान्तिधाम फाउंडेशन के मोबाइल ऐप का उद्घाटन करेंगे।

Jhoom India award ceremony, award ceremony, award, ceremony, अवार्ड, पुरस्कार

अब तक, इस पुरस्कार समारोह के लिए 1800 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। झूम इंडिया देशभर में 94 संगठनों से जुड़ा है। वेबिनार के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में भारत के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में पीडब्ल्यूडी शामिल हो रहा है। समर्थ एक नेशनल मैगजीन है। ये झूम इंडिया के "नेशनल लेवल टैलेंट हंट प्रोग्राम के लिए है। इसे पीडब्ल्यूडी के प्रकाशित किया जाता है जहां उनकी कहानियों को रखा जाता है और पत्रिका राष्ट्रीय स्तर पर वितरित किया जाता है।

झूम इंडिया एक म्यूजिकल रियलिटी शो है, जो सहारा वन चैनल पर प्रसारित होता है। ये 27 अक्टूबर, 2007 को शुरू हुआ था। झूम इंडिया स्टार्स ऑन स्टार्स का एक भारतीय रूपांतरण है, जो कि जोडियाक टेलीविजन का स्वीडिश प्रारूप है।

झूम इंडिया शो में दस मशहूर हस्तियों को पेशेवर गायकों के साथ जोड़ा बनाया जाता है। जिनको अलग-अलग चैलेंज दिया जाता है। भव्य पुरस्कार के लिए ये जोड़ियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करते हैं। गायक अपने सेलिब्रिटी साथी को प्रशिक्षित करते हैं, और दोनों मंच पर प्रदर्शन करते हैं। हर हफ्ते ये जोड़ी विशिष्ट विषयों के आधार पर किसी खास गीत का प्रदर्शन करते हैं। इसमें डिस्को, स्विंगिंग सिक्सटीज़, आरडी बर्मन विशेष होते हैं। इस शो में दर्शकों को हर हफ्ते सर्वश्रेष्ठ तीन टीमों को वोट करने का मौका मिलता है।

ये भी पढ़ें- आईटी मंत्रालय की विकिपीडिया को फटकार, कहा- तुरंत हटाएं जम्मू कश्मीर के गलत नक्शे का लिंकये भी पढ़ें- आईटी मंत्रालय की विकिपीडिया को फटकार, कहा- तुरंत हटाएं जम्मू कश्मीर के गलत नक्शे का लिंक

Comments
English summary
Jhoom India award ceremony to be held online on 13 December 2020
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X