क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

परिवहन मंत्री की गाड़ी का कटा चालान, ट्रैफिक नियम तोड़ने पर भरना पड़ा जुर्माना

Google Oneindia News

नई दिल्ली। झारखंड में ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर को ट्रैफिक नियम तोड़ने पर जुर्माना भरना पड़ा है। रांची ट्रैफिक पुलिस इस साल जनवरी से नियम तोड़ने वालों को चालान घर भेज रही है, पहले नियम तोड़ने पर जुर्माना पुलिस द्वारा मौके पर ही वसूला जाता था। लेकिन अब चौक-चौराहों पर तीन तरह के कैमरे लगाए गए हैं, इनमें ऑटोमैटिक नंबर प्लेट सर्विलांस एंड रिडिंग कैमरा, रेड लाइट वॉयलेशन एंड डिटेक्शन कैमरा एवं सर्विलांस कैमरा शामिल है। दिलचस्प बात ये है कि मंत्री सीपी सिंह ने खुद इस सिस्टम की शुरुआत की थी।

परिवहन मंत्री की गाड़ी ने तोड़ा ट्रैफिक नियम

परिवहन मंत्री की गाड़ी ने तोड़ा ट्रैफिक नियम

23 जून को रांची के सर्जना चौक पर परिवहन मंत्री सीपी सिंह की गाड़ी ने रेड सिग्नल का उल्लंघन किया था, ये वाकया सर्जना चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इसके बाद यातायात पुलिस ने नंबर प्लेट रीडर के जरिए चालान तैयार कर मंत्री के आवास पर भेज दिया, जिसके बाद परिवहन मंत्री सीपी सिंह को 100 रु का जुर्माना भरना पड़ा।

ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने प्रशासन पर उठाए सवाल, कहा- भाजपा ने उत्तर प्रदेश को 'हत्या प्रदेश' बना दियाये भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने प्रशासन पर उठाए सवाल, कहा- भाजपा ने उत्तर प्रदेश को 'हत्या प्रदेश' बना दिया

100 रु का भरा जुर्माना

100 रु का भरा जुर्माना

झारखंड में किसी मंत्री की गाड़ी का चालान काटे जाने की अपने आप में ये पहली घटना है। जब मंत्री सीपी सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि आम नागरिक हो या मंत्री, नियम सभी के लिए बराबर है। चालक ने गलती की थी इसलिए जुर्माना भर दिया गया। हालांकि, इसका खुलासा भी तब हुआ तब उनका ड्राइवर जुर्माना भरने के लिए ऑफिस पहुंचा।

धोनी का भी कट चुका है चालान

धोनी का भी कट चुका है चालान

परिवहन मंत्री ने बताया कि ट्रैफिक नियम तोड़ने के कई मामलों में पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वालों का पीछा करती है, जिससे कई बार हादसे भी हो जाते हैं। मंत्री सीपी सिंह ने बताया कि वे कई बार आम लोग और यातायात पुलिस के साथ चालान को लेकर बहस के गवाह बने हैं। कुछ सालों पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर भी रांची यातायात पुलिस ने जुर्माना लगाया था। धोनी पर कार की शीशों पर काली फिल्म लगाने और बाइक पर उचित ढंग से नंबर प्लेट नहीं लगे होने के कारण जुर्माना लगाया जा चुका है।

Comments
English summary
jharkhand transport minister cp singh caught flouting traffic norms, fined 100 rs
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X