क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

झारखंड को जातिवाद की नहीं विकास की सरकार चाहिए: पीएम मोदी

Google Oneindia News

हजारीबाग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हजारीबाग में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे । झारखंड में मंगलवार को यानी कि 9 दिसंबर को तीसरे चरण का मतदान होना है।

Jharkhand: Narendra Modi Hazaribaag Live

चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि आज सबसे पहले मैं इस धरती के सपूतों को नमन करता हूं जिन्होंने कल कश्मीर में आतंकियों का काम तमाम करते हुए देश के लिए अपने आप को कुर्बान कर दिया है। मोदी ने कहा कि मैं आज यहां कुछ मांगने नहीं आया हूं बस आप लोगों से एक बात कहता हूं कि आप लोग अपने प्रदेश को भ्रष्टाचार से मुक्त कराइये और यह केवल आप ही कर सकते हैं।

मोदी ने अपनी चुनावी रैली में मुस्कुराते हुए कहा कि झारखंड वासियों मुझे आपसे शिकायत भी करनी है लेकिन आप लोग बुरा मत मानियेगा क्योंकि यह मुझे कहना ही है। मोदी ने कहा कि 6 महीने पहले मैं जब यहां आया था और मैं खुद चुनाव लड़ रहा था। मैंने अपने आप को दांव पर लगाया था लेकिन तब आज की अपेक्षा आधी भीड थी और आज तो काफी संख्या में लोग आये हैं क्यों भाई?

हालांकि मोदी ने कहा कि मुझे यह शिकायत आनंद दे रही है। झारखंड एक बहुत संपन्न प्रदेश हैं लेकिन यहां की गंदी राजनीति ने पूरे प्रदेश को बर्बाद कर दिया है।यहां की महिलाएं दिल्ली जैेसे राज्यों में जाकर घर के बर्तन धोती है। इसलिए आप लोग विकास को महत्व दीजिये और कमल पर बटन दबाइये। तभी आपका और देश का भला होगा।

मोदी ने कहा कि झारखंड कोई मामूली प्रदेश नहीं है लेकिन यहां के नेताओं ने प्रदेश को चौपट कर दिया है। कोयला उगाने वाला प्रदेश ही अंधकार में हैं इससे बेकार बात देश के लिए क्या होगी। इसलिए मैं ऱाज्य में बिजली चाहता हूं ताकि राज्य के बच्चे पढाई कर सके और वो विकास के पथ पर आगे चले। वो रोजगार पाये और अपना और अपने देश का भला करें।

मोदी ने कहा कि प्रदेश के दो चरणों के भारी मतदान ने जता दिया कि अब प्रदेश बदलाव चाहता है। मैं बहुत खुश हूं कि गरीब जनता ने मुझे बहुत प्यार किया है, इसलिए मुझे बहुत अच्छा लगता है। मैंने गरीबी को करीब से देखा है इसलिए मुझे पता है कि भूख क्या होती है। इसलिए मैं आपसे प्रार्थना करता हूं आप सभी लोग जातिवाद की राजनीति छोड़कर विकास की सरकार बनाये।

झारखंड की मदद दिल्ली सरकार भी करेगी लेकिन पहल तो आप को ही करनी होगी इसलिए आप सभी लोग कमल पर बटन दबाये। मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने देश में काम किया है। जनधनयोजना इसका ताजा सबूत है। इसलिए आप सभी लोग कुदरत के इस नायाब प्रदेश को विकास के मार्ग पर अग्रसर करने के लिए हमारा साथ दें।

मालूम हो कि हजारीबाग के मटवारी मैदान में आयोजित सभा को लेकर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। उनकी सुरक्षा में एनएसजी की टीम लगी थी।

Comments
English summary
The sensitive parts of the town, which has a long history of communal strife, are being closely monitored before Prime Minister Narendra Modi addresses an election meeting at the Gandhi Maidan grounds Hazaribaag, December 6. here is live updates.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X