क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

झारखंड मॉब लिंचिंग: तबरेज की पत्नी को नौकरी और 5 लाख मुआवजा देगा दिल्ली वक्फ बोर्ड

Google Oneindia News

नई दिल्ली: दिल्ली वक्फ बोर्ड ने झारखंड में मॉब लिचिंग में मारे गए तबरेज अंसारी की पत्नी को नौकरी और 5 लाख रुपये मुआवजा देने का वादा किया है। दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन और आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। अंसारी को पिछले बुधवार को चोरी के शक में भीड़ ने पकड़कर जमकर पीटा था। इसमें उसे गंभीर चोटे आई थी। इसके बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी।

तबरेज की बीवी की मदद करेगा दिल्ली वक्फ बोर्ड

तबरेज की बीवी की मदद करेगा दिल्ली वक्फ बोर्ड

अमानतुल्लाह खान ने गुरुवार को बताया कि वे तबरेज अंसारी की पत्नी को कानूनी सहायता दिलाने में मदद करेंगे। हम तबरेज की पत्नी को 5 लाख रुपये का चेक भेजने की कोशिश कर रहे हैं। मैं उन्हें चेक देने वहां जा सकता हूं। । हम उसे वक्फ बोर्ड में नौकरी भी देंगे और कानूनी मदद मुहैया कराएंगे। इस मामले में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। दो पुलिसकर्मियों को भी इस केस में लापरवाही बरतने के लिए निलंबित भी किया गया है।

पीएम ने किया मॉब लिंचिंग का जिक्र

पीएम ने किया मॉब लिंचिंग का जिक्र

पीएम मोदी ने राज्यसभा में झारखंड में हुई मॉब लिचिंग का जिक्र करते हुए कहा कि इस घटना का दुख हमें भी है। लेकिन इसके लिए समूचे झारखंड को खड़ा करना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि हर हिंसा पर हमारा एक मानदंड हो। सबकी सुरक्षी की गारंटी हमारा दायित्व है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड में लिंचिंग की घटना से मुझे दुख हुआ। इससे दूसरों को भी दुख पहुंचा होगा। लेकिन कुछ लोगों ने राज्यसभा में झारखंड को लिंचिंग का हब कहा था, क्या यह सही है? वे एक प्रदेश का अपमान क्यों कर रहे हैं। एक मॉब लिंचिंग की घटना के बाद पूरे झारखंड को बदनाम करने का अधिकार हमारे पास नहीं है। दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

तबरेज को भीड़ ने पोल सें बांधकर पीटा

तबरेज को भीड़ ने पोल सें बांधकर पीटा

झारखंड के खरसावां में 18 जून को तरबेज को चोरी के शक में पकड़ने के बाद भीड़ ने पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। 24 साल के तबरेज को भीड़ ने पोल से बांध कर बुरी तरह पीटा। पुलिस को सौंपे जाने से पहले करीब 18 घंटे तक लोग लाठी-डंडे से उसे पीटते रहे। इस दौरान तबरेज को ग्रामीणों ने 'जय श्री राम' और 'जय हनुमान' के नारे लगाने को कहा और ऐसा न करने पर उसकी जमकर पिटाई की। पुलिस घटनास्थल पर 18 घंटे बाद पहुंची। बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां 22 जून को उसकी मौत हो गई।

<strong>ये भी पढ़ें-झारखंड मॉब लिंचिंग: तबरेज के पिता की भी भीड़ ने ली थी जान</strong>ये भी पढ़ें-झारखंड मॉब लिंचिंग: तबरेज के पिता की भी भीड़ ने ली थी जान

Comments
English summary
Jharkhand mob lynching: Delhi Waqf Board promise Rs 5 lakh and job to the wife of Tabrez Ansari
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X