क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

झारखंड विधानसभा चुनाव: घर से लेकर खेतों तक पानी पहुंचाने के रघुबर के दावों में कितना दम?

Google Oneindia News

नई दिल्ली- झारखंड की रघुबर दास सरकार पिछले पांच साल में राज्य में पेयजल से लेकर सिंचाई के क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाने का दावा कर रही है। दावे के मुताबिक उसने वर्षों से बेकार पड़ी अनकों सिंचाई परियोजनाओं को न सिर्फ फिर से पटरी पर लाने का काम किया है, बल्कि कई नई परियोजनाओं में भी हाथ लगाकर सूखे खेतों तक पानी पहुंचाने का काम किया है। राज्य सरकार के मुताबिक इस कार्य में उसे केंद्रीय योजनाओं की भी मदद मिल रही है।

सिंचाई के क्षेत्र में कितना इजाफा?

सिंचाई के क्षेत्र में कितना इजाफा?

मार्च 2015 तक बड़ी और मध्यम सिंचाई परिक्षेत्र में कुल वास्तविक सिंचाई की पहुंच 91,323 हेक्टेयर तक थी, जो मार्च 2019 में बढ़कर 2,10,720 हेक्टेयर हो गयी। पांच साल के कार्यकाल में राज्य में पुरानी सिंचाई परियोजनाओं का भी जीर्णोद्धार हुआ है। पुरानी बड़ी और मध्यम सिंचाई योजनाओं के रख-रखाव और उसे बेहतर नहीं किए जाने की वजह से उनसे सिंचित होने वाले क्षेत्र का दायरा काफी कम हो गया था। मौजूदा बीजेपी सरकार गठन के बाद अब तक कुल 71 पुरानी बड़ी सिंचाई परियोजनाओं को और बेहतर करने के लिए कुल 2,056 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है। इससे लगभग 89,000 हेक्टेयर भूमि तक सिंचाई सुविधा फिर से पहुंच सकेगी।

इनमें से 16 योजनाओं को 293.25 करोड़ रुपये की लागत से फिर से शुरू किया गया है। इसके तहत लगभग 258 किलो मीटर नहर का पक्कीकरण कर 18,957 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की फिर से व्यवस्था की गयी है। वर्ष 2019-20 में लाइनिंग का काम तेजी से कराया जा रहा है। सिंचित क्षेत्र का दायरा वर्ष 2014-15 के 91,323 हेक्टेयर से बढ़कर वर्ष 2018-19 में 2,10,720 हेक्टेयर हो चुका है। मौजूदा वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 2,68,962 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

बाकी 55 सिंचाई परियोजनाओं का काम भी प्रगति पर है, इससे लगभग 70,000 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई सुविधा फिर से बहाल हो सकेगी। वर्तमान में सुवर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना का कार्य केन्द्र प्रायोजित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत कराया जा रहा है। योजना को वर्ष 2011-12 में एआईबीपी में शामिल किया गया। सरकार गठन के बाद इस योजना को लागू करने के कार्य में खासा इजाफा हुआ है और भारत सरकार से प्राप्त केन्द्रीय अनुदान जो वर्ष 2011-12 से 2014-15 तक 851.26 करोड़ रुपये था, वह वर्ष 2015-16 से 2018-19 के बीच बढ़कर 1037.60 करोड़ रुपये हो गया।

सिंचाई की निर्माणाधीन योजनाएं

सिंचाई की निर्माणाधीन योजनाएं

राज्य में सरकार गठन के बाद निर्माणाधीन बड़ी और मध्यम सिंचाई परियोजनाओं की सघन मॉनिटरिंग कर इनकी उन्हीं आवश्यकताओं पर ही रकम खर्च की गई, जिनसे इनके एक हिस्से को पूरा कर किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करायी जा सके। इसी रणनीति के तहत मार्च 2019 तक इन अधूरी योजनाओं के लगभग 100 किलो मीटर नहर में पटवन हेतु पानी उपलब्ध कराया गया। इससे 80,770 हेक्टेयर को सिंचाई के दायरे में लाया गया। मौजूदा वक्त में बड़ी और मध्यम सिंचाई परियोजनाओं से 3,81,040 हेक्टर क्षेत्र सिंचाई के दायरे में आ चुका है।

सुवर्णरेखा परियोजना अन्तर्गत चांडिल नहर के अंतिम छोर पर मौजूद मानुषमुड़िया और बहरागोड़ा वितरणी में पानी पहुंच चुका है। सुवर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना के अन्तर्गत खरकई बैराज का कार्य पूर्ण हो चुका है। बैराज में जल भंडारण का काम शुरू हो चुका है। एफलक्स बांध का कार्य प्रगति पर है। अजय बैराज योजना का कार्य इस वर्ष पूर्ण कराया गया, इससे 40,510 हेक्टेयर में (खरीफ 36,460 हेक्टेयर और रबी 4,050 हेक्टेयर) सिंचाई की सुविधा पहुंची है। वर्ष 2018-19 में 34,182 हेक्टेयर के दायरे में खरीफ फसलों तक सिंचाई की सुविधा पहुंचाई गई है।

कोनार सिंचाई परियोजना के अन्तर्गत 4.3 किमी सुरंग समेत 9 किमी मुख्य नहर, 6 किमी बायीं शाखा नहर, 17 किमी दायीं शाखा नहर और 17 किमी बगोदर शाखा नहर का कार्य पूर्ण हो चुका है और सिंचाई शुरू हो चुकी है। बाकी कार्यों को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 5 जनवरी, 2019 को शिलान्यास किया गया है। इसके पूर्ण होने से झारखंड के सूखाग्रस्त पलामू और गढ़वा जिले में कुल 19,604 हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

देवघर जिले में निर्माणाधीन पुनासी जलाशय योजना का रिवर क्लोजर कार्य पूर्ण हो चुका है और जलाशय में जल भंडारण का काम भी शुरू है। 72 किमी लंबी पुनासी मुख्य नहर में 50 किमी तक का कार्य पूर्ण हो चुका है।

कमांड क्षेत्र का विकास
उपलब्ध जल के सुनियोजित प्रबंधन के लिए मयुराक्षी दायां मुख्य नहर के कमांड क्षेत्र के विकास के लिए 69.77 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है, जिस पर तेजी से काम जारी है, ताकि हर खेत में पानी पहुंचना सुनिश्चित हो सके। इसी तरह नहर प्रणाली की कमियों को दूर करते हुए उपलब्ध जल को कृषि क्षेत्र के हर खेत तक पहुंचाने के लिए कांची सिंचाई योजना के कमांड क्षेत्र के विकास पर 93.67 करोड़ रुपये की लागत से कार्य प्रगति पर है।

नयी योजनाओं पर काम जारी

नयी योजनाओं पर काम जारी

7 नई योजनाएं जैसे- तिलैया नहर, डोमनी नाला बैराज, दाहरबाटी जलाशय, दुगनी बैराज, तरडीहा वीयर, बुढ़ई जलाशय और सैदापुर बैराज योजनाओं के लिए 1796.12 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है। इन योजनाओं से 41,355 हेक्टेयर में सिंचाई हो सकेगी। इनमें से दुगनी बैराज योजना, सैदापुर बैराज योजना और तरडीहा वियर योजना का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

सोन और कनहर नदी से पाइप लाइन के माध्यम से गढ़वा जिले के पूर्व निर्मित जलाशयों को भरकर सिंचाई और पेयजल की व्यवस्था के लिए 1,272. 52 करोड़ रुपये का कार्य आवंटित कर दिया गया है, जिसपर काम चल रहा है।

लघु सिंचाई प्रक्षेत्र के तहत वर्ष 2015-16 में 6 योजनाओं, वर्ष 2016-17 में 371 योजनाओं, वर्ष 2017-18 में 344 योजनाओं और वर्ष 2018-19 में 585 चेक डैम योजनाओं का कार्य पूर्ण कराया गया। लघु सिंचाई प्रक्षेत्र तहत वर्ष 2015-16 में 239, वर्ष 2016-17 में 119, वर्ष 2017-18 में 83 और वर्ष 2018-19 में 369 मध्यम सिंचाई योजनाओं/आहर/तालाब आदि का कार्य पूर्ण कराया गया। वित्तीय वर्ष 2019-20 में लघु सिंचाई प्रक्षेत्र में 43 चेकडैम का निर्माण कार्य कराया गया है, जिससे 2,379 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई क्षमता का सृजन हुआ है। वित्तीय वर्ष 2019-20 में 122 मध्यम सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार कार्य कराया जा चुका है, जिससे 6,913 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा फिर से बहाल हो सकी है।

इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव: रिकॉर्ड ग्रामीण सड़क निर्माण कर गांव को तरक्की के रास्ते से जोड़ने का दावाइसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव: रिकॉर्ड ग्रामीण सड़क निर्माण कर गांव को तरक्की के रास्ते से जोड़ने का दावा

Comments
English summary
Jharkhand: How much merit in Raghubar's claims of transporting water from home to fields
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X