क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जहां योगी ने कहा था कोई इरफान अंसारी जीतेगा तो मंदिर कैसे बनेगा, वहां 30 हजार बढ़ा जीत का अंतर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे सोमवार को आ गए हैं। भाजपा राज्य की सत्ता से बाहर हो गई है। वहीं झामुमो, कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिला है। राज्य की जामताड़ा सीट पर नतीजे आने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। उनके यहां प्रचार के दौरान दिए भाषण को लेकर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। ऐसा जामताड़ा सीट के नतीजों और यहां दिए गए योगी के बयान को लेकर है।

'इरफान अंसारी जीता तो नहीं बनेगा राम मंदिर'

झारखंड में भाजपा के लिए योगी आदित्यनाथ ने भी प्रचार किया था। उन्होंने भाषणों में हिन्दू मुस्लिम और राम मंदिर जैसे मुद्दों को काफी उठाया था। जामताड़ा विधानसभा सीट पर उन्होंने अपने भाषण में कांग्रेस उम्मीदवार इरफान अंसारी के लिए कहा था कि कोई इरफान अंसारी जीतेगा तो राम मंदिर कैसे बनेगा। योगी ने कहा था- कोई इरफान अंसारी जीतेगा मंदिर नहीं ही बनाएगा, इसके लिए बीरेंद्र मंडल चाहिए। जो आप सबके साथ एक-एक शिला लेकर अयोध्या पहुंच सके और भव्य राम मंदिर निर्माण में योगदान दे सके।

सोमवार को नतीजे आए हैं तो जामताड़ा से इरफान अंसारी बड़े अंतर से जीते हैं। 2014 में जामताड़ा से इरफान ने 9 हजार वोटों से जीत दर्ज की थी। इस दफा उन्होंने भाजपा कैंडिडेट बीरेंद्र मंडल को 38,742 वोटों से हराया है। यानी जीत का अंतर 30 हजार बढ़ गया है। इरफान की बड़ी जीत के बाद योगी सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं।

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए योगी

इरफान अंसारी की जीत के बाद रोशन सिंह ने ट्वीट किया, जामताड़ा के लोग बड़े ही कठोर दिल के है। भारत के सबसे बड़े राज्य के मुख्यमंत्री के बातों में भी नहीं फंसे। वैसे अब योगी जी को सामने आकर लोगों को बताना चाहिए कि उनके ना चाहते हुए भी अगर कोई इरफान अंसारी नाम का विधायक जीत जाता है तो राम मंदिर को बनने में कितना समय और लगेगा?

प्रतिष्ठा ने सोशल मीडिया पर लिखा- बाबा इरफान अंसारी हजारों वोटों से जीता है, हर जगह हिंदू-मुस्लिम और मंदिर-मस्जिद की राजनीति नहीं चलती ,कुछ काम करिए।

सैदुल हसन ने फेसबुक पर लिखा है- जामताड़ा में इरफान अंसारी ने भाजपा प्रत्याशी को 38,741 वोट से हराया। योगी जी लोगो को रोजगार,अच्छी एजुकेशन बेहतर हेल्थ सेवायें चाहिए....

झारखंड: हार के बाद भाजपा के हाथ से जा सकती हैं राज्य की सभी राज्यसभा सीटेंझारखंड: हार के बाद भाजपा के हाथ से जा सकती हैं राज्य की सभी राज्यसभा सीटें

क्या रहे हैं झारखंड के नतीजे

क्या रहे हैं झारखंड के नतीजे

झारखंड में बता दें कि 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक पांच चरणों में चुनाव हुए थे। 81 सीटों पर हुए चुनाव नतीजों की बात करें तो चुनाव में गठबंधन को 47 सीटे मिली हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 30 कांग्रेस ने 16 और राष्ट्रीय जनता दल ने एक सीट जीती है। भाजपा ने 25 सीटें जीती हैं।

Comments
English summary
jharkhand election result Jamtara seat infan ansari yogi adityanath social reaction
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X