क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

झारखंड: भूख से मरे या बीमारी से, कौन तय करेगा?- ग्राउंड रिपोर्ट

झारखंड के गुमला ज़िले की आदिवासी बहुल लुंगटू पंचायत में आधे से ज़्यादा लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है.

कुछ लोगों के पास थे भी तो उन्हें निरस्त हुए तीन साल हो गए हैं. तब से इस पंचायत के कई परिवार सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगा लगाकर थक गए हैं.

यहाँ उन लोगों की आबादी ज़्यादा है जो मज़दूरी कर अपना और अपने परिवार का पेट पालते हैं. 

By सलमान रावी
Google Oneindia News
झारखंड, ग़रीबी, चुनाव
BBC
झारखंड, ग़रीबी, चुनाव

झारखंड के गुमला ज़िले की आदिवासी बहुल लुंगटू पंचायत में आधे से ज़्यादा लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है.

कुछ लोगों के पास थे भी तो उन्हें निरस्त हुए तीन साल हो गए हैं. तब से इस पंचायत के कई परिवार सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगा लगाकर थक गए हैं.

यहाँ उन लोगों की आबादी ज़्यादा है जो मज़दूरी कर अपना और अपने परिवार का पेट पालते हैं.

ये वो पंचायत है जहां कुछ दिनों पहले सीता देवी की मौत भूख से हुई थी मगर प्रशासनिक अमला इसे भूख से हुई मौत नहीं मानता.

सीता देवी इस गाँव में अपनी कच्ची झोपड़ी में अकेले रहतीं थीं क्योंकि उनके पुत्र दूसरे गाँव में रहते थे.

आस-पड़ोस के लोग बताते हैं कि वो सीता देवी का ख़याल रखते थे लेकिन खुद भी ग़रीब होने की वजह से वो उतना ख़याल नहीं रख पाए और आख़िरकार एक दिन सीता देवी की मौत हो गई.

BBC

बेटे का भी यही हाल

पड़ोस की ही रहने वाली जुलियानी तिर्की कहतीं हैं कि सीता देवी कभी खाना बनाती थीं, कभी नहीं. कभी गावों के लोग कुछ लाकर दे देते थे तो खा लेती थीं. मगर कुछ दिनों तक उन्होंने कुछ नहीं खाया था. वो कमज़ोर होती चली गईं.

माँ की मौत के बाद उनके पुत्र शुक्रा नगेसिया वापस गाँव लौटे मगर उनके पास कुछ भी नहीं है. वो ख़ुद को ही जिंदा रखने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

बात नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि उनके नाक और गले में घाव हो गया है और वो बुख़ार में हैं.

गाँव वाले बताते हैं कि शुक्रा के पास राशन कार्ड भी नहीं है और घर में अनाज भी कम है. वो मज़दूरी करते हैं. मगर मजदूरी भी रोज़-रोज़ नहीं मिलती है. इसलिए न इलाज करा पा रहे हैं और ना ही दवाइयां ख़रीद पा रहे हैं.

इस गाँव में कमोबेश हर घर की यही कहानी है. टूटे हुए घर और जिंदा रहने के संघर्ष के बीच जिंदगियां पिस रही हैं.

BBC

भूख की वजह

झारखंड में चालीस प्रतिशत से भी ज़्यादा की आबादी ग़रीबी रेखा के नीचे रहती है.

इनमें आदिवासी और पिछड़े तबक़े के लोग ज़्यादा हैं.

सामाजिक संगठनों का आरोप है कि पिछले तीन सालों में झारखंड में भूख की वजह से 22 लोग मरे हैं.

इन आंकड़ों को लेकर विवाद है मगर मरने वालों में ज़्यादातर वो लोग हैं जिनके पास रोज़गार के साधन नहीं हैं या फिर उन्हें समाज में भेदभाव का सामना करना पड़ता है.

BBC

दर-दर की ठोकरें

गुमला के पास ही सिमडेगा ज़िले के कारीमाटी में कोइली देवी रहती हैं जिनकी 11 साल की बेटी संतोषी की मौत भूख से हो गई थी.

संतोषी अब ज़्यादातर वक़्त बाहर रहती हैं क्योंकि चार लोगों के परिवार को चलाने के लिए सब उनकी मज़दूरी पर ही निर्भर हैं.

महिला होने की वजह से इन्हें कम मज़दूरी में ही संतोष करना पड़ता है.

बस कुछ ही दिन होते हैं जब उन्हें काम मिलता है और बाक़ी के दिन वो काम के लिए दर-दर की ठोकरें खाती रहतीं हैं. इसलिए वो काफी कमज़ोर हो गई हैं.

BBC

बेटी ने आंखों के सामने दम तोड़ा

वो दिन उनके दिमाग़ से नहीं हटता जब उनकी 11 साल की बेटी ने उनकी आंखों के सामने दम तोड़ दिया था.

बीबीसी से बात करते हुए वो कहती हैं, "मैं मज़दूरी करती हूँ. तब ऐसा हुआ कि कई दिनों तक मुझे काम नहीं मिल पाया. घर में अनाज नहीं था. बेटी भूखी थी. वो बार बार भात मांग रही थी. मगर मैं कहाँ से लाती. मैंने उसे लाल चाय बना कर दी. मगर कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया."

कोइली देवी कहतीं हैं कि उन्हें गाँव के लोगों से भी मदद नहीं मिलती थी क्योंकि वो पिछड़े समाज से आती हैं. जब पानी भरने गाँव के चापाकल पर जाती हैं तो उसके बाद पानी भरने वाले उसे धोकर पानी भरते हैं.

उनका कहना था, "क्या मदद मांगूं? छुआछूत करते हैं गाँव के लोग. कोई चावल उधार भी नहीं देता क्योंकि अगर हम उधार वापस लौटायेंगे तो वो हमारे छुए चावल को नहीं लेंगे."

BBC

पैसे नहीं होते...

कोइली देवी का एक छोटा बेटा भी है और एक बेटी के अलावा पति हैं जो मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं. सास भी हैं जो बूढी हैं. कमाने वाला कोई नहीं. उनकी अंधेरी झोपड़ी के चारों तरफ़ गंदगी पसरी हुई है.

उन्हें बेटी के मरने का मलाल तो है साथ में ये भी मलाल है कि जब उनका बेटा दूसरे बच्चों को कुछ दुकान से लेकर खाता हुआ देखता है तो वो भी खाने की ज़िद करने लगता है.

"अब कहाँ से खिलाऊँ उसको. उतने पैसे नहीं होते."

वैसे तो झारखंड के सुदूर ग्रामीण और जंगल के इलाकों में रहने वाले लोग कुपोषित ही हैं, मगर जो बुज़ुर्ग हैं और अकेले रहते हैं उनके लिए ज़िन्दगी काफी मुश्किल है.

ना राशन कार्ड, ना मज़दूरी करने का सामर्थ्य और न ही कोई मदद. इन्हीं में से एक हैं बुधनी देवी जिन्होंने अपने आठ बच्चों को खोया है. अब वो दुनिया में अकेली हैं. सिर्फ़ पड़ोसियों के सहारे हैं.

BBC

सामाजिक कार्यकर्ताओं का आरोप

लुंगटू की जुलियानी तिर्की कहती हैं कि बुधनी की कौन उतनी देखभाल करेगा क्योंकि सब लोग अपने-अपने संघर्ष में लगे हुए हैं. कभी कभार तो उनके लिए खाने को कुछ भेज देते हैं. मगर रोज़-रोज़ संभंव नहीं हो पाता.

यही वजह है कि शुक्रा नगेसिया ने 15 दिन पहले दाल खाई थी वो भी किसी पड़ोसी ने उनके लिए भिजवाई थी.

सामाजिक कार्यकर्ताओं का आरोप है कि भूख से हुई मौतों के बाद सरकार लीपापोती करने की कोशिश करती रहती है. भोजन का अधिकार अभियान ने भूख से हुई मौतों के सभी मामलों की जांच की और अपनी रिपोर्ट जारी की.

अभियान से जुड़ी तारामणि साहू कहती हैं, "भूख से हुई मौत के बाद संबंधित सरकारी महकमे के अधिकारी पीड़ित के घर जाते हैं और वहां अनाज रख देते हैं ताकि कोई ये ना कह सके कि कुछ नहीं खाने की वजह से मौत हुई है."

तारामणि साहू
BBC
तारामणि साहू

भूख जनित बीमारी

तारामणि कहतीं हैं कि भूख से जो लोग मरे उनमें ज़्यादातर वैसे लोग हैं जिनके परिवार के पास न कमाई का ज़रिया है ना राशन कार्ड.

"अब किसी की मौत होती है तो सरकारी अधिकारी कहते हैं भूख से नहीं बल्कि बीमारी से मरे हैं. ये कौन तय करेगा कि भूख से मरे हैं या बीमारी से? भूख जनित बीमारी को कौन परिभाषित करेगा?"

लेकिन राज्य सरकार का कहना है कि झारखंड में भूख से मौत का एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ है.

सरकार के प्रवक्ता दीनदयाल बर्नवाल कहते हैं कि राज्य में अनाज की कमी भी नहीं है और हर प्रखंड में 100 क्विंटल अनाज गोदाम में रखा हुआ है.

दीनदयाल बर्नवाल
BBC
दीनदयाल बर्नवाल

भूख से हुई मौत को सत्यापित करना चुनौती

उनका कहना था, "भारत मे झारखंड पहला और एकमात्र राज्य है जिसने भूख से हुई मौतों के सत्यापन के लिए एक प्रोटोकॉल बनाया है. सरकार ने इस काम के लिए सामाजिक संगठनों और कार्यकर्ताओं की भी मदद ली थी."

सरकार ने भूख से हुई मौतों के सत्यापन के लिए एक प्रोटोकोल बनाया तो ज़रूर है.

मगर भूख से हुई मौत को सत्यापित करना सामाजिक कार्यकर्ताओं और पीड़ित परिवारों के लिए एक चुनौती है.

सरकार कहती है कि बीमारी से मौत हुई, तो मृतकों के परिजन कहते हैं कि भूख से मौत हुई है. लेकिन भूख की वजह से हुई बीमारी के सत्यापन का कोई मॉडल किसी के पास नहीं है.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Jharkhand: died of hunger or sick, who will decide? - Ground report
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X