क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रायपुर की साधारण परिवार की बेटी से हो रही झारखंड के सीएम रघुवर दास के बेटे की शादी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक साधारण परिवार की बेटी की शादी झारखंड के सीएम रघुवर दास की बूह बनने जा रही है। शादी की तैयारियां पूरी कर ली गए है और 8 मार्च को बारात रायपुर पहुंच भी चुकी है। इसके लिए तीन ट्रेन की तीन बोगियों को बुक कराया गया है। पीहू के पापा भागीरथी साहू जो कि व्यवसाई हैं और मां कौशिल्या साहू अध्यापक हैं। बारात की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। शादी की रस्म रायपुर के सात फेरे वीआईपी रोड स्थित होटल में पूरी होगी। बेटे की शादी में मुख्यमंत्री रघुवार दास जमकर डांस भी किए हैं।

Jharkhand CM Raghuvar Das son Marriage in raipur daughter of Middle class family

अब आप समझ रहे होंगे कि पीहू छत्तीसगढ़ की रहने वाली और तो ऐसे में उसकी शादी झारखंड में वो भी सीएम के बेटे से कैसे हो रही है। इसके पीछे की वजह खुद पीहू ने ही बताई है। पीहू ने बताया कि उनकी बड़ी मम्मी की देवरानी की बेटी की शादी रांची में हुई है, जिन्हें मैं दीदी कहती हूं। मेरे ससुर उनके मामा ससुर हैं। दरअसल उन्हें छत्तीसगढ़ से ही बहू चाहिए थी। इससे बाद दीदी ने मुझे पहली बार फेसबुक पर देखा क्योंकि हम टच में नहीं थे। इसके बाद उन्होंने मैसेज किया।

पीहू ने बताया कि जब थोड़ी बहुत बात हुई तो दीदी ने बड़े पापा से कहा कि एक रिश्ता है। तो उन्होंने कहा कि पीहू के माता-पिता से पूछ लीजिए। अगर पंसद है तो बात आगे बढ़ाते हैं। एक बार तो सब हैरान थे क्योंकि इतने बड़े घराने से रिश्ते की बात थी। इसके बाद लोगों का देखने आना जाना लग गया। इस बीच पीहू के पिता ने यह संदेश पहुचा दिया था कि वे मध्यमवर्गीय परिवार से हैं। इसके बाद दोनों परिवारों के बीच रजामंदी हुई और बात आगे बढ़ गई और शादी पक्की हो गई।

यह भी पढ़ें- बिहार के शराबी चूहे अब बने ज्वेल थीफ! पटना के शोरूम से कैसे उड़ाए हीरे, देखिए VIDEO

पीहू की स्कूलिंग रायपुर के ही जेआर दानी स्कूल में हुई। महंत लक्ष्मीनारायण कॉलेज में ग्रेजुएश किया। पीहू ने कहा कि मैं अपनी पढ़ाई का खर्चा खुद उठाना चाहती थी। पीहू के बारे में आपको बता दें कि वो दो साल तक अध्यापक भी रही हैं इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी की शॉप में जॉब भी किया। पीहू मीडिया से भी जुड़ी रही ऐर एक न्यूज चैनल में रिपोर्टर भी रह चुकी हैं। वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के बेटे का नाम ललित है। जो कि टाटा स्टील में मैनेजर हैं। पहले जमशेदपुर में थे अब रांची शिफ्ट हो गए। पीहू ने कहा कि उनके ससुर जो कि मुख्यमंत्री हैं वो ललित को सेल्फ इंडिपेंडेट देखना चाहते हैं इसलिए वे जॉब कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- बिहार: बारात में नागिन डांस की फरमाइश नहीं की पूरी तो बैंड मास्टर की गोली मारकर हत्या

Comments
English summary
Jharkhand CM Raghuvar Das son Marriage in raipur daughter of Middle class family
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X