'मां बीमार थी तो नहीं पढ़ पाया नोटिस, 30 दिन का दीजिए मौका', चुनाव आयोग में सीएम हेमंत सोरेन
नई दिल्ली, 10 मई। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने खनन पट्टा मामले में चुनाव आयोग की नोटिस का जवाब देने के लिए 30 दिन के समय की मांग की है। भरतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission) को भेजे अपने जवाब में सीएम सोरेन ने मां की लंबी बीमारी का जिक्र किया है। मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा है कि वे लगातार मां उपचार के सिलसिले में हैदराबाद में थे। इस वजह से भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा भेजी गई नोटिस को पढ़ने का मौका ही नहीं मिला पाया।

सीएम सोरेन ने अपने पत्र में लिखा है कि पारिवारिक जिम्मेदारी का निर्वहन करने के कारण उनको निर्वाचन आयोग की नोटिस का अध्ययन के लिए वक्त नहीं मिल पाया है। इसके लिए उन्हें समय चाहिए। माना जा रहा है कि सीएम ने आयोग से इसलिए भी भारतीय निर्वाचन आयोग से समय की मांग कि है ताकि कानूनी विशेषज्ञों सलाह ली जा सके।
'मेरे धैर्य का इम्तिहान न लें, सत्ता हमेशा के लिए नहीं', उद्धव ठाकरे को मनसे चीफ की खुली चुनौती
निर्वाचन आयोग ने विशेष प्रतिनिधि भेजकर खनन पट्टा मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का उनका पक्ष रखने की बात कही थी। जिसके लिए आयोग ने 10 मई तक की समय सीमा तय की गई थी। इससे पहल ही मुख्यमंत्री सोरेन की ओर से जवाब के लिए अतिरिक्त समय की मांग के साथ निर्वाचन आयोग को पत्र भेज दिया गया है।