क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सब्जी बेच रही थीं पुलवामा शहीद की पत्नी, सीएम हेमंत सोरेन ने तुरंत की मदद

Google Oneindia News

रांची। बीते दिनों पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले को एक साल हुआ है। बड़े नेताओं से लेकर देश की जनता तक ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। तकरीबन एक साल पहले जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। उस वक्त शहीदों के परिवारों के लिए ना जाने कितनी तरह के वादे भी किए गए। लेकिन इस बीच झारखंड के सिमडेगा से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो पूरे देश और व्यवस्था को शर्मसार कर रही है।

तस्वीर हुई थी वायरल

तस्वीर हुई थी वायरल

झारखंड के गुमला जिले के रहने वाले विजय सोरेंग भी इस हमले में शहीद हुए थे। लेकिन उनका परिवार काफी कठिनाईयों के बीच जी रहा है। शहीद की पत्नी विमला देवी परिवार को पालने के लिए सब्जी बेचने का काम कर रही हैं। उनकी शुक्रवार को एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें वह सड़क किनारे बैठी सब्जी बेच रही थीं। शहीद की पत्नी की ये तस्वीर एक ट्विटर यूजर ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को टैग करते हुए ट्वीट की थी।

मजेदार VIDEO: ट्रक में सवार हाथियों ने रेड सिग्‍नल पर मनाई पार्टी, ऐसे 'चुराया' गन्‍नामजेदार VIDEO: ट्रक में सवार हाथियों ने रेड सिग्‍नल पर मनाई पार्टी, ऐसे 'चुराया' गन्‍ना

सोरेन ने मामले में संज्ञान लिया

बाद में मुख्यमंत्री सोरेन ने इस मामले में संज्ञान लिया और सिमडेगा जिला प्रशासन को तत्काल शहीद के परिवार की मदद करने के निर्देश दिए। उन्होंने सिमडेगा के डिप्टी कमिश्नर (डीसी) को टैग करते हुए कहा, 'शहीद देश की धरोहर होते हैं। कृपया इनकी हर संभव मदद करते हुए जरूरी सभी सरकारी योजनाओं का लाभ जल्द से जल्द पहुंचाएं और सूचित करें।' उनके निर्देश दिए जाने के बाद जिला प्रशासन ऐक्शन में आया।

डीसी ने कुछ देर बाद रिप्लाई किया

डीसी ने कुछ देर बाद रिप्लाई किया

डीसी ने कुछ देर बाद रिप्लाई करते हुए कहा, 'सर जिला प्रशासन की ओर से शहीद के आश्रितों को हर संभव मदद देने की पहल की जा रही है। शुक्रवार सुबह ही अनुमंडल पदाधिकारी, सिमडेगा और प्रखंड विकास पदाधिकारी, सिमडेगा ने शहीद के आश्रितों के घर जाकर उनसे मुलाकात की और उनका हालचाल लिया।' उन्होंने अपने रिप्लाई में शहीद के परिवार की एक तस्वीर भी शेयर की।

रघुवर दास ने किया था वादा

रघुवर दास ने किया था वादा

जानकारी के लिए बता दें झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पुलवामा हमले के दो दिन बाद यानी 16 फरवरी 2019 को एक माह का वेतन देने का ऐलान किया था। उस वक्त दास ने कहा था, शहीद मरते नहीं हैं, वे स्वर्ग के हकदार होते हैं। तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा था, 'मैं शहीदों को श्रद्धांजलि देता हूं। हमारी सरकार विजय सोरेंग के परिजनों को 10 लाख रुपये और एक नौकरी देगी।'

क्या कहना है लोगों का?

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा की गई इस मदद के बाद लोग उनकी काफी सराहना कर रहे हैं। उनके ट्वीट पर पवन नाम के शख्स ने कमेंट करते हुए कहा, 'आज देश की जनता को अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन जैसे मुख्यमंत्री चाहिए !! जय हिन्द जय भारत !!' सुमित नाम के शख्स ने कहा, 'मान्नीय मुख्यमंत्री के पास जो शिकायतें आजकल ट्विटर के द्वारा उन्हें दी जा रही हैं और जिस तरह से उन सभी शिकायतों पर वे तुरंत कार्यवाई करते हैं। ये सब देखकर बहुत अच्छा लग रहा है कि झारखंड में बदलाव आ रहा है। धन्यवाद।'

सोशल मीडिया पर लोगों की परेशानी सुनते हैं सोरेन

श्याम नाम के एक शख्स ने लिखा है, 'हेमंत सोरेन जी मेरी जानकारी में देश के पहले मुख्यमंत्री हैं जो सोशल मीडिया के जरिए लोगों की बात सुनते हैं और जवाब देते हैं। समाधान के लिए आदेश देते हैं, जनता से जुड़ने के लिए उनतक पहुंच बनानी होगी। देश के हर नेता को इस तरह की पहल करनी चाहिए।' वहीं अमित नाम के शख्स ने लिखा है, 'जनता के प्रति आपकी ततपरता तथा सजगता के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद माननीय मुख्यमंत्री जी।'

'हृदय विदारक है तस्वीर'

इनफॉर्मड रांची नाम के यूजर ने ऐसी तस्वीर पर दुख जताया और कहा, 'यह एक हृदय विदारक तस्वीर है। शुक्रिया उनका जिन्होंने मुख्यमंत्री महोदय तक बात पहुंचाई। लेकिन सवाल ये है कि क्या हर बार मुख्यमंत्री को ब्यूरोक्रेसीय को आगाह करना होगा? लगातार हर दिन इन्हें हस्तक्षेप करना पड़ रहा है। इसे सुधारने की आवश्यकता है।' युवराज नाम के यूजर ने कहा, 'बहुत-बहुत धन्यवाद आभार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सर, जैसे ही कोई मामला आपके संज्ञान में आता है, उस पर त्वरित कार्रवाई कर समस्या का निराकरण किया जाता है। इसके लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया, बधाई, आपको सलाम करता हूं।'

सूरज से हजार गुना बड़े सितारे में हो सकता है विस्फोट, आप भी देख सकेंगे ये अद्भुत नजारासूरज से हजार गुना बड़े सितारे में हो सकता है विस्फोट, आप भी देख सकेंगे ये अद्भुत नजारा

Comments
English summary
jharkhand cm hemant soren gave help to pulwama martyrs wife who selling vegetables.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X