क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

झारखंड BJP के अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने पद से दिया इस्तीफा, भीतरघात की बात स्वीकारी

Google Oneindia News

रांची। झारखंड विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद बीजेपी राज्य इकाई के अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। लक्ष्मण गिलुवा ने विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया है। गिलुवा ने इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भेज दिया है। उनका इस्तीफा स्वीकार होगा या नहीं इस पर निर्णय अब पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व लेगा।

Jharkhand BJP President Laxman Giluwa tendered his resignation from the post

इस्तीफे के बाद मीडिया से बात करते हुए लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते पार्टी की हार की जिम्मेदारी मैं लेता हूं और इसी को आधार बना मैंने इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेज दिया है। उन्होंने काह कि, मैंने इस्तीफा किसी दवाब में नहीं दिया है। गिलुवा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार की समीक्षा को लेकर जल्द ही बैठक होगी। कहां कमी रही इस पर मंथन होगा ताकि इस चुनाव में हुई गलतियों को सुधारा जा सके।

गिलुवा ने इस बात को स्वीकार किया कि, कुछ सीटों पर भितरघात हुआ है इससे इन्कार नहीं किया जा सकता। कुछ अपने लोगों ने ही ऐसा किया, समीक्षा के दौरान इस पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। बता दें कि बुधवार को निवर्तमान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी कहा था कि, जयचंद हर जगह मौजूद हैं और हमारी पार्टी कुछ जयचंदों की वजह हारी है। कभी-कभी षड्यंत्र सफल हो जाता है, लेकिन षड्यंत्र से हासिल सफलता लंबे समय के लिए नहीं टिकती है। मैंने यहां तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष किया है और संषर्ष से आपको ताकत मिलती है।

उन्होंने आजसू के बिना चुनाव लड़ने पर कहा कि, हमें आजसू से गठबंधन ना होने का खामियाजा दोनों ही दलों को भुगतना पड़ा है। गठबंधन के साथ चुनाव लड़ते तो परिणाम कुछ और ही होता। बता दें कि, हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी में भारी असंतोष देखने को मिला था और पार्टी की हार की यह एक महत्वपू्र्ण वजह मानी जा रही है। बीजेपी को 81 सीटों वाली झारखंड विधानसभा में 25 सीटों पर जीत मिली, जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाले महगठबंधन को 47 सीटों पर सफलता मिली।

मुंबई: हीरामणि तिवारी मारपीट मामलें में 5 लोगों पर केस दर्जमुंबई: हीरामणि तिवारी मारपीट मामलें में 5 लोगों पर केस दर्ज

Comments
English summary
Jharkhand BJP President Laxman Giluwa tendered his resignation from the post
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X