क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

झारखंड: बाबूलाल मरांडी की पार्टी जेवीएम का भाजपा में विलय, बोले- हम साथ चलेंगे

झारखंड: बाबूलाल मरांडी की पार्टी जेवीएम का भाजपा में विलय, बोले- हम साथ चलेंगे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने अपनी पार्टी जेवीएम का भाजपा में विलय कर दिया है। सोमवार को रांची में भाजपा नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उनका पार्टी में स्वागत किया। शाह ने स्टेज पर मामला पहनाकर मरांडी का स्वागत किया। मरांडी पूर्व में भी भाजपा में रहे हैं। बाद में अलग होकर उन्होंने अपनी पार्टी बना ली थी। रांची के प्रभाततारा मैदान में आयोजित रैली में अमित शाह ने 14 साल बाद बाबूलाल मरांडी की भाजपा में वापसी कराई है।

बाबूलाल मरांडी भाजपा में, Babulal Marandi merges JVM with BJP, jharkhand, Babulal Marandi, JVM, BJP, Amit Shah, झारखंड, बाबूलाल मरांडी, भाजपा

भाजपा में जाने के बाद बाबूलाल मरांडी ने कहा, हम साथ चलेंगे और साथ बढ़ेंगे। भाजपा जो भी काम देगी, उसे सहर्ष स्वीकार करेंगे। जेवीएम से जो लोग उनके साथ बीजेपी में आए हैं, उनका मैं कर्जदार हूं। हम प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम करेंगे। मरांडी ने भाजपा में वापसी पर कहा, पिछले 14 साल में पूरे देश में घूमने के बाद ये जाना है कि अगर कार्यकर्ता आधारित कोई पार्टी है, तो वह बीजेपी ही है। अमित शाह ने जेवीएम का बीजेपी में विलय होने पर कहा, मुझे खुशी है कि बाबूलाल मरांडी बीजेपी में लौट आए हैं, मैं 2014 से उनकी वापसी के लिए काम कर रहा था।

बाबूलाल मरांडी झारखंड की राजनीति के बड़े चेहरे माने जाते हैं। 2000 में जब झारखंड अलग राज्य बना तो वो प्रदेश के पहले सीएम बने। मरांडी चार बार के लोकसभा सांसद और अटल सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं। बाबूलाल मरांडी की संघ से भी जुड़े रहे हैं। बाबूलाल मरांडी ने 2006 में बीजेपी से अलग होकर झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) के नाम से नई पार्टी का गठन किया था।

भाजपा से अलग होकर जेवीएम बनाई। 2009, 2014 और 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में जेवीएम को 11, आठ और तीन सीटों पर जीत मिली। बीते साल हुए चुनाव में मरांडी की पार्टी को तीन ही सीटें मिलीं तो उन्होंने भाजपा में वापसी का रास्ता चुना।

मोहन भागवत के तलाक पर दिए बयान को लेकर बोलीं सोनम- ये बेवकूफाना और पिछड़ी सोच वालामोहन भागवत के तलाक पर दिए बयान को लेकर बोलीं सोनम- ये बेवकूफाना और पिछड़ी सोच वाला

Comments
English summary
jharkhand Babulal Marandi merges JVM with BJP Amit Shah
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X