क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

झारखंड विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण का मतदान संपन्न, रिकॉर्ड 62.40% पड़े वोट, हिंसा में एक की मौत

Google Oneindia News

Recommended Video

Jharkhand Assembly Election-2019 : दूसरे चरण की 20 सीटों पर वोटिंग खत्म | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। झारखंड विधानसभा चुनाव में शनिवार को दूसरे चरण के लिए मतदान संपन्न हो गया। इस चरण में प्रदेश की 20 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए जिसमें शाम 5 बजे तक रिकॉर्ड 62.40 फीसदी वोटिंग हुई। हिंसा की एक घटना को छोड़कर बाकि सभी सीटों पर शांतिपूर्ण वोटिंग हुई, इस बीच एक दुखद खबर भी आई। चुनाव के दौरान ड्यूटी पर तैनात 44 वर्षीय सहायक पुलिस उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र गिरी को हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई है। वहीं गुमला जिले के सिसई विधानसभा क्षेत्र के बघनी बूथ पर पुलिस फायरिंग, एक ग्रामीण की मौत हो गई थी जबकी दो अन्य घायल हो गए थे।

Jharkhand Assembly Election Second Phase Voting Record Record 62.40% Vote

दूसरे चरण के मतदान में के दौरान बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लोगों से वोट डालने की अपील की। उन्होंने लिखा कि, झारखंड के द्वितीय चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार बने। एक समृद्ध और प्रगतिशील झारखंड के लिए आपका एक-एक वोट महत्वपूर्ण है। प्रदेश के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने भी ट्वीट कर लोगों से मतदान की अपील की है। उन्होंने लिखा कि, आपका एक-एक वोट झारखण्ड का भविष्य तय करेगा, झारखण्ड के विकास की रफ्तार को बढ़ाएगा। वोट करने जरूर जाएं।

पीएम मोदी ने भी लोगों से ट्वीट कर वोट डालने की अपील की। पीएम मोदी ने अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है। उन्‍होंने कहा है कि झारखंड विधानसभा चुनाव में आज दूसरे दौर का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाएं। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जमशेदपुर स्थित पोलिंग बूथ पर किया मतदान किया। इस दौरान सभी पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे, 20 सीटों पर हो रहे मतदान के लिए 42 हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था।

इस फेज में 18 सीटें नक्सल प्रभावित थीं, ऐसे में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए थे। दूसरे चरण में कुल 260 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 231 पुरुष और 29 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री रघुवर दास, सरयू राय, गौरव वल्लभ, पूर्व मंत्री राजा पीटर, पूर्व नक्सली कुंदन पाहन समेत कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद होगा। वहीं, कांग्रेस की ओर से गौरव वल्लभ ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है।

Comments
English summary
Jharkhand Assembly Election Second Phase Voting Record Record 62.40% Vote
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X