क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

झारखंड: ना टूटता आजसू-भाजपा गठबंधन तो कुछ और होते आंकड़े, क्या कहता है वोट प्रतिशत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। झारखंड विधानसभा चुनाव की 81 सीटों पर हुए चुनाव के आज नतीजे आ रहे हैं। रुझानों में झामुमो, कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है। वहीं भाजपा के हाथ से सत्ता जाती दिख रही है। वहीं क्षेत्रीय दल आजसू और जेवीएम भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। भाजपा और आजसू चुनाव में अलग-अलग लड़े हैं। चुनाव पूर्व दोनों दल अलग हो गए थे। नतीजों को देखने के बाद कहा जा सकता है कि अगर आखिरी वक्त में आजसू-बीजेपी अलग ना हुए होते तो रिजल्ट कुछ और हो सकते हैं।

भाजपा-आजसू का मत प्रतिशत मिलाकर, गठबंधन से ज्यादा

भाजपा-आजसू का मत प्रतिशत मिलाकर, गठबंधन से ज्यादा

भाजपा को इस विधानसभा चुनाव में 33.46 प्रतिशत और सुदेश महतो की आजसू को 8.30 प्रतिशत वोट मिले हैं। ऐसे में दोनों का मत प्रतिशत 42 फीसदी पर पहुंचता है।

वहीं गठबंधन के दलों, झामुमो को 19 फीसदी कांग्रेस को 14 फीसदी और राजद को 2.80 फीसदी वोट मिले हैं। यानि गठबंधन को करीब 36 फीसदी वोट मिले हैं। ऐसे में साफ है कि अगर दोनों दलों के बीच गठबंधन रहता तो सीटों का आंकड़ा कुछ अलग हो सकता था।

तो बन सकती थी आजसू-भाजपा सरकार!

तो बन सकती थी आजसू-भाजपा सरकार!

झारखंड चुनाव के जो नतीजे अभी तक आए हैं। उसमें झामुमो को 26, कांग्रेस को 12 और राजद को 4 सीटें मिली हैं। गठबंधन को 42 सीटें मिल रही हैं। जो गठबंधन से एक ही ज्यादा है। वहीं भाजपा को 28 और आजसू को 4 सीटें मिल रही हैं। जाहिर है कि कुछ सीटों का फर्क ही सरकार बदल सकता था।

झारखंड: कौन हैं सरयू राय, जिन्होंने सीएम रघुबर दास समेत कई सीटों पर बिगाड़ा BJP का खेलझारखंड: कौन हैं सरयू राय, जिन्होंने सीएम रघुबर दास समेत कई सीटों पर बिगाड़ा BJP का खेल

53 सीटों पर लड़े आजसू ने पैदा किया फर्क

53 सीटों पर लड़े आजसू ने पैदा किया फर्क

आजसू ने 81 विधानसभा सीटों में से 53 पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जिनमें लगभग आधे दर्जन सीटों पर पार्टी अच्छी हालत में दिख रही है। इसके अलावा कई सीटों पर आजसू को मिली वोट हार जीत का फर्क तय कर रही हैं। बता दें कि 2014 के विधानसभा चुनाव में आजसू बीजेपी के साथ गठबंधन कर चुनाव में 8 सीटों पर उतरी थी, जिनमें 5 सीटों पर पार्टी को जीत मिली थी।

बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव 30 नवंबर को शुरू हुआ था। दूसरे चरण में 20 सीटों पर 7 दिसंबर को, तीसरे चरण में 17 सीटों पर 12 दिसंबर, चौथे चरण में 15 सीटों पर 16 दिसंबर को और आखिरी चरण में 20 दिसंबर को 16 सीटों पर वोट डाले गए हैं। आज नतीजों का ऐलान हो रहा है।

Comments
English summary
jharkhand assembly election 2019 result BJP alliance with AJSU
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X