क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

झारखंड चुनाव: तीसरे चरण में हुई 61.19 फीसदी वोटिंग, पत्नी साक्षी संग धोनी ने किया मतदान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज यानी बुधवार को तीसरे चरण की वोटिंग कराई गई। 17 विधानसभा सीटों पर हुए इस मतदान में कुल 61.19 फीसदी वोट पड़े और यह मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। बता दें कि पांच चरण में होने वाला यह मतदान 20 दिसंबर को समाप्त होगा और 23 दिसंबर को उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। बुधवार को हुए तीसरे चरण के चुनाम में 17 सीटों पर 309 उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर है। इस दौरान कड़ी सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए थे, पोलिंग बूथ पर करीब 35000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था।

धोनी ने पत्नी साक्षी के साथ डाला वोट

धोनी ने पत्नी साक्षी के साथ डाला वोट

झारखंड में हो रहे मतदान में लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया, वोटरों को लुभाने के लिए पोलिंग बूथ पर सेल्फी जोन भी बनाया गया जहां लोग अपनी तस्वीर ले रहे थे। वहीं युवाओं में भी मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला सेल्फी जोन पर फोटो लेने के बाद फटाफट सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया। इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी अपनी पत्नी साक्षी के साथ वोट डालने पहुंचे, उन्होंने JVM श्यामली बूथ पर वोट डाला।

अमित शाह ने वोटरों से की अपील

अमित शाह ने वोटरों से की अपील

बीजेपी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने वोटरों से अपील की कि वह अपने घरों से निकलें और मतदान में भाग ले। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आज झारखंड में तृतीय चरण का मतदान है। मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि झारखंड के विकास, प्रगति और शांति के लिए आप अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें, पहले मतदान फिर जलपान। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा हजारीबाग में वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे।

झारखंड में पीएम मोदी की रैली

झारखंड में पीएम मोदी की रैली

तीसरे चरण के मतदान के बीच गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनबाद में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि हर पल देशवासियों के सपनों को पूरा करने के लिए हम हमेशा अपने आप को मिटाते रहते हैं। हम सुख वैभव के पीछे नहीं दौड़ते हैं, न ही हम चैन की नींद सोते हैं।

Comments
English summary
Jharkhand 61.19% of the votes cast in the third phase MS Dhoni voted with wife Sakshi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X