क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

झारखंड: हेमंत सोरेन आज लेंगे सीएम पद की शपथ, मंत्री पद की रेस में सहयोगी दलों के इतने विधायक

Google Oneindia News

रांची। हेमंत सोरेन आज झारखंड के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। झारखंड मुक्‍ति मोर्चा के कार्यकारी अध्‍यक्ष हमेंत सोरेन का शपथ ग्रहण दोपहर 2 बजे मोरहाबादी मैदान में होगा। वो झारखंड के 11वें मुख्‍यमंत्री होंगे। आपको बता दें कि जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिला है। झारखंड-मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और आरजेडी के गठबंधन ने 81 सीटों वाली विधानसभा में 47 सीटों पर जीत दर्ज की है। इसमें जेएमएम के 30, कांग्रेस के 16 और आरजेडी के 1 विधायक को जीत मिली है।

Recommended Video

Hemant Soren आज लेंगे CM पद की Oath, मंत्री पद की रेस में सहयोगी दलों के ये विधायक | वनइंडिया हिंदी
झारखंड: हेमंत शोरेन आज लेंगे सीएम पद की शपथ, मंत्री पद की रेस में सहयोगी दलों के इतने विधायक

जेवीएम के तीन, एनसीपी और सीपीआई एमएल के एक-एक विधायकों ने भी गठबंधन को अपना समर्थन दे दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक झारखंड सरकार में शेयरिंग का फॉर्मूला तय कर लिया गया है। इसके मुताबिक मंत्रिमंडल में जेएमएम के 6 मंत्री, कांग्रेस के 4 मंत्री और आरजेडी के इकलौते विधायक को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष का पद कांग्रेस को दिया जा सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक हेमंत सोरेन के साथ दो या तीन मंत्री आज शपथ ले सकते हैं। इसके बाद सदन में बहुमत साबित करने पर मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा। आज शपथ लेने वाले एक मंत्री का नाम लगभग पक्का है। ये हैं झारखंड में कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्हें शपथ लेने के लिए फोन आ चुका है।

शपथ ग्रहण समारोह में दिखेगी विपक्षी एकता

हेमंत सोरेन के इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में एक मंच पर विपक्षी एकता भी देखने को मिल सकती है। हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, एनसीपी नेता शरद पवार, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, यूपी के दो पूर्व सीएम अखिलेश यादव और मायावती, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन सरीखे नेता हेमंत सोरेन के मंच पर मौजूद रहेंगे।

कई बड़े उद्योगपति भी शामिल होंगे शपथ ग्रहण समारोह में

शपथ ग्रहण समारोह में टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन, जेएसपीएल के सीएमडी नवीन जिंदल, डालमिया ग्रुप के एमडी पुनीत डालमिया, डालमिया ग्रुप के ईडी हरमीत सेठी, रूंगटा माइंस के एमडी सिद्धार्थ रूंगटा, इलेक्ट्रोस्टील के एमडी पंकज मलिहान और राहुल शर्मा, एस्सार के उपाध्यक्ष प्रदीप मित्तल, बिरला ग्रुप के अध्यक्ष प्रमोद उंडे और बृजेश झा सहित कई उद्योगपति एवं उद्योग जगत से जुड़े लोग उपस्थित होंगे।

Comments
English summary
JMM may have 6 ministers, Congress 4, RJD 1 in Hemant Soren cabinet.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X