क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राजस्‍थान: पुलिस कॉन्‍स्‍टेबल भर्ती परीक्षा में चेकिंग के नाम पर उतरवाए कपड़े, 10 घंटे तक रहा 'साइबर इमरजेंसी'

By Ankur Kumar Srivastava
Google Oneindia News

जयपुर। राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल की भर्ती की लिखित परीक्षा में नकल को रोकने के लिए पूरे प्रदेश में साइबर इमरजेंसी जैसी हालत कर दी गई। यह सूबे की इतिहास में पहली बार था जब नकल रोकने के नाम पर 10 घंटे के लिए पूरे प्रदेश की इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई हो। इतना ही नहीं इससे भी घटिया और शर्मनाक बात ये रही है कि नकल की जांच के नाम पर अ‍भ्‍यार्थियों के कपड़े उतरवा दिए गए। लड़कियों के कपड़ों की आस्‍तीने कैंची से काटी गईं। अभ्यर्थियों की फुल आस्तीन के शर्ट, जूते, जेवर व अन्य वस्तुओं को परीक्षा केन्द्र से बाहर रखवाया। इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों के बाहर जमा भीड़ को भी हटा दिया गया।

इंटरनेट बंद होने से हुई परेशानी

इंटरनेट बंद होने से हुई परेशानी

10 घंटों तक इंटरनेट बंद होने के चलते नेट बैंकिंग, रेलवे, सभी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन तो ठप रहे ही डिजिटल दुनिया से ही लोग कट गए। विडंबना ये है कि प्रदेश के 200 परीक्षा सेंटरों पर जैमर लगे होने के बावजूद ऐसा किया गया। वही आज यानी कि रविवार को भी सुबह 8 से शाम छह बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। आपको बता दें कि यपुर में 199 परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं। पहले दिन परीक्षा में करीब 2.50 अभ्यर्थी दोनों पारियों में बैठने वाले थे, लेकिन परीक्षा करीब 2 लाख अभ्यर्थी ही दे पाए। 13 हजार 142 पदों के लिए 15 लाख अभ्यर्थियों ने अलग-अलग जिलों से आवेदन किया था। इनमें से करीब 14.50 लाख अभ्यर्थियो ने परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड किए थे।

कैंची और कटर लेकर पहुंचे थे अधिकारी

कैंची और कटर लेकर पहुंचे थे अधिकारी

नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम थे। पुलिसकर्मी सेंटर पर कैंची और कटर लेकर पहुंचे थे। जो अभ्यर्थी फुल बाजू की शर्ट पहनकर और बाली व कुंडल पहनकर आए थे। उनकी शर्ट की बाजू और बाली व कुंडल को काटा फिर सेंटर में एंट्री दी गई। प्रत्येक सेंटर पर 5 से 10 पुलिसकर्मी तैनात थे।

भारी पुलिसबल की तैनाती

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से पूर्व ही पकड़े गए नकल गिरोह के कारण परीक्षा में संभावित नकल को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन काफी मुस्तैद करता नजर आया। जोधपुर सहित पूरे प्रदेश में शनिवार को सुबह कड़े सुरक्षा घेरे में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शुरू हुई। नकल रोकने के लिए परीक्षा केन्द्रों को छावनी में बदल दिया गया। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर कैमरे लगाने के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।

Comments
English summary
Candidates appearing for Rajasthan Police Constable Recruitment exam on Sunday were made to take off their shirts, shoes and even jewellery for frisking. The candidates had to go through the frisking before entering the exam hall.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X