क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

संकट से गुजर रही जेट एयरवेज को छोड़ स्पाइस जेट से जुड़ सकते हैं पायलट, तीन महीने से नहीं मिली है सैलरी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आर्थिक संकट से जूझ रही जेट एयरवेज के पायलट स्पाइट जेट के संपर्क में हैं। माना जा रहा है कि पायलट स्पाइस जेट से जुड़ सकते हैं। कर्मचारियों को सैलरी तक देने में नाकाम जेट के पायलट लगातार विकल्पों की तलाश में जुटे हुए हैं। इससे पहले इंडिगो ने इन्हें समान सैलरी और दो महीने के अतिरिक्त बोनस का ऑफर भी दिया है। ऐसे में कई कई पायलट स्पाइस जेट और इंडिगो ज्वाइन कर सकते हैं। एयरलाइन पर एसबीआई समेत कई बैंकों के 8,052 करोड़ रुपए का कर्ज है।

https://hindi.oneindia.com/news/business/jet-airways-pilots-threaten-strike-from-1-april-497942.html

जेट भारी वित्तीय संकट से जूझ रहा है। गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पायलट यूनियन ने चेतावनी दी है कि 31 मार्च तक उनकी बकाया सैलरी नहीं मिली तो वे 1 अप्रैल से विमान उड़ाना बंद कर देंगे। पिछले तीन महीनों से जेट एयरवेज के कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिली है। कंपनी की ओर से इसे लेकर कोई आश्वासन भी नहीं दिया जा रहा है, जिसके बाद एयरलाइंस के पायलट ने हड़ताल पर जाने की धमकी दी है। कंपनी के इंजीनियर्स ने एविएशन विभाग को पत्र लिखा है और पत्र में पिछले तीन महीनों से कर्मचारियों को वेतन ना मिलने की बात कही है।

लगातार वित्तीय संकट से जूझ रही निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी जेट एयरवेज की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। एयरलाइंस की हालत लगातार खराब होती जा रही है। कंपनी अब तक 41 विमानों का परिचालन बंद कर चुकी है। आर्थिक तंगी से जूझ रही कंपनी पूंजी जुटाने के तरीकों पर विचार कर रही है।

जेट एयरवेज को वित्तीय संकट से निकालने की कोशिशें तेज हो गई हैं। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इसके लिए रिजॉल्यूशन प्लान लगभग तैयार कर लिया है। इस पर अंतिम फैसला लेने के लिए बुधवार को एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच नॉर्थ ब्लॉक स्थित ऑफिस में बैठकों का दौर चला।

<strong>मुश्किल दौर में जेट एयरवेज, पायलट ने एक अप्रैल से दी हड़ताल की धमकी</strong>मुश्किल दौर में जेट एयरवेज, पायलट ने एक अप्रैल से दी हड़ताल की धमकी

Comments
English summary
Jet pilots look to board SpiceJet as IndiGo captains seek to abort entry
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X