क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जेट एयरवेज की बिगड़ी हालत, कर्मचारियों से कहा बिना कॉस्ट कटिंग 60 दिनों से ज्यादा काम करना मुश्किल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी फुल सर्विस कैरियर जेट एयरवेज लिमिटेड मुश्किल दौर से गुजर रही है। कंपनी ने अपने कर्मचारियों से कहा कि बिना कॉस्ट कटिंग के कंपनी 60 दिनों से ज्यादा एयरलाइन को ऑपरेट नहीं कर सकेगी। इकोनॉमिक टाइम्स (ईटी) में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के सीनियर अधिकारी ने कहा कि कर्मचारियों के वेतन में कटौती के बाद ही इसकी लागत में कमी की जा सकती है, अगर ऐसा नहीं किया गया तो इसका संचालन कर पाना मुश्किल होगा। कंपनी की ओर से इस तरह के बयान आने के बाद कर्मचारियों में घबड़ाहट का माहौल है।

<strong>इसे भी पढ़ें:- 10 रुपये का सिक्का लेने से दुकानदार ने किया इंकार, कोर्ट ने सुनाई ये सजा </strong>इसे भी पढ़ें:- 10 रुपये का सिक्का लेने से दुकानदार ने किया इंकार, कोर्ट ने सुनाई ये सजा

आर्थिक तंगी से गुजर रही जेट एयरवेज

आर्थिक तंगी से गुजर रही जेट एयरवेज

जेट एयरवेज की खराब हालत की पुष्टि कंपनी के दो अधिकारियों ने की है। ईटी में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के चेयरमैन नरेश गोयल समेत प्रबंधन टीम ने दिल्ली-मुंबई में कर्मचारियों की के साथ बैठक में इस बात की जानकारी दी है कि कंपनी की वित्तीय हालत ठीक नहीं है, ऐसे में कॉस्ट कटिंग समेत कई जरूरी कदम उठाने होंगे। कंपनी की ओर से कर्मचारियों को बताया गया कि उनके वेतन में 25 फीसदी तक की कटौती हो सकती है। हालांकि इसको लेकर कर्मचारियों में विरोध के सुर भी उठे हैं।

कॉस्ट कटिंग पर विचार कर रही कंपनी

कॉस्ट कटिंग पर विचार कर रही कंपनी

कंपनी से जुड़े एक अधिकारी ने ईटी से बातचीत में कहा कि हमें जानकारी मिली है कि कंपनी आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रही है। जिस तरह के हालात हैं ऐसे में 60 दिन से ज्यादा एयरलाइन्स ऑपरेट नहीं की जा सकती है। ऐसी स्थिति में प्रबंधन कॉस्ट कटिंग समेत दूसरे उपायों पर पर विचार कर रहा है, जिससे की कंपनी को आगे भी संचालित किया जा सके। इस बीच खबर है कि कंपनी के पायलट ने सैलरी में कटौती के प्रस्ताव का विरोध किया है।

'दो साल के लिए होगी वेतन में कटौती'

'दो साल के लिए होगी वेतन में कटौती'

हालांकि कंपनी की मैनेजमेंट टीम ने साफ कर दिया है कि कर्मचारियों के वेतन में कटौती की जाएगी, ये कटौती दो साल के लिए होगी और इसे रिफंड भी नहीं किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक कंपनी की मैनेजमेंट टीम स्टेकहोल्डर्स से भी बात की है। कंपनी कैपिटल लोन की कोशिश भी कर रही है, लेकिन बैंक चाहते हैं कि एयरलाइन इसको लेकर कोई टर्नअराउंड प्रतिबद्धता दिखाए। उन्होंने कहा कि वेतन में कटौती इसी का एक हिस्सा है।

बीएसई में गिरे कंपनी के शेयर

बीएसई में गिरे कंपनी के शेयर

ईटी के मुताबिक सूत्रों ने कहा है कि कंपनी से जुड़े कुछ कर्मचारियों की छंटनी भी की जा सकती है। ये छंटनी सभी क्षेत्रों में होगी, हालांकि पायलट को इससे अलग रखा जाएगा। इस बीच कंपनी की गंभीर हालत की खबरें सामने आने के बाद जेट एयरवेज के शेयर में भी गिरावट देखने को मिली है। बीएसई में इसके शेयर करीब 4.2 फीसदी तक गिरे हैं।

<strong>इसे भी पढ़ें:- फिल्मी अंदाज में चोरों ने उड़ाए सदियों पुराने शाही मुकुट </strong>इसे भी पढ़ें:- फिल्मी अंदाज में चोरों ने उड़ाए सदियों पुराने शाही मुकुट

Comments
English summary
Jet Airways tells staff, funds running out Can't fly beyond 60 days without cutting costs.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X