क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जेट एयरवेज की एयर होस्टेज ने हांगकांग की 7 ट्रिप में ही खरीद लिया था 3 BHK फ्लैट

Google Oneindia News

Recommended Video

Jet Airways की Air Hostess ने खरीदा था Luxurious 3 BHK Flat । वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। जेट एयरवेज में पकड़ी गई क्रू मेंबर देवाशी कुलश्रेष्ठ ने हांगकांग की सिर्फ सात ट्रिप में ही इतना पैसा कमा लिया था कि जिससे उसने युमना एक्सप्रेस-वे पर अपने लिए एक 3BHK का घर खरीद लिया। सोमवार को डीआरआई ने हांगकांग फ्लाइट में एयर होस्टेस देवाशी को 4.80 लाख अमेरिकी डॉलर(3.2करोड़ रुपए) के साथ पकड़ा गया था। सोमवार रात हुई कार्रवाई के बाद डीआरआई (डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) ने दिल्ली से हवाला रैकेट के मास्टरमाइंड अमित मल्होत्रा (40) को गिरफ्तार किया।

एक साल पहले मिली हवाला करोबारी से

एक साल पहले मिली हवाला करोबारी से

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, अमित मल्होत्रा के मिलने के बाद से देवाशी कुलश्रेष्ठ ने सात बार हांगकांग की सात बार यात्रा की थी। अमित मल्होत्रा दिल्ली के विवेक बिहार में टूर एंड ट्रेवल का बिजनेस करता है। उसकी मुलाकात पिछले साल अगस्त में दिल्ली-हांगकांग की फ्लाइट में हुई थी। तब वह विदेश से भारत आ रहा था। उसने कमीशन का लालच देकर एयर होस्टेस को धंधे में शामिल किया था। डीआरआई के अफसर ने बताया कि मल्होत्रा एक साल से करंसी विदेश बाहर भेज रहा था। जेट एयरवेज के कुछ और क्रू के रैकेट में शामिल होने का शक है। मल्होत्रा के जरिए रकम विदेश भेजने वाले करोड़पति लोगों की कुंडली खंगाली जा रही है।

 एक साल पहले एयर होस्टेस ने की थी लव मैरिज

एक साल पहले एयर होस्टेस ने की थी लव मैरिज

बीते कई महीनों से एयर होस्टेस फ्लाइट से लगातार पैसा भेज रही थी। सोमवार को देवाशी की 2-3 मिनट तक मल्होत्रा से आईजीआई एयरपोर्ट के बाहर बातचीत हुई थी। वह एक डॉलर के बदले देवाशी को एक रुपए देता था। एक साल पहले एयर होस्टेस ने लव मैरिज की थी। पति एक ऑनलाइन जॉब पोर्टल में काम करता है। उन्होंने हाल ही में नोएडा में एक 3बीएचके का फ्लैट बुक करवाया था। जिसका 30 फीसदी एडवांस वे दे चुके थे।

खाने के फॉइल में लेकर जाती थी डॉलर

खाने के फॉइल में लेकर जाती थी डॉलर

जांच में सामने आया है कि उसके दो अलग अकाउंट थे। दूसके बैंक खाते में वह मल्होत्रा द्वारा दिए गए कैश को जमा करती थी। मल्होत्रा उसे हमेशा कैश में ही पेमेंट करता था। उसके नए अकाउंट में दो लाख रुपए मिले हैं। जांच में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। देवाशी को पति ने बताया कि उसे नहीं पता कि उसकी पत्नी की एक्सट्रा इनकम का कोई और भी सोर्स था। अगर सोमवार को पकड़ी गई रकम लेकर वह हांगकांग पहुंच जाती तो उसे इसके बदले एक लाख रुपए मिलते। उसने जांच में बताया है कि वह पहली बार हांगकांग 50 हजार डॉलर लेकर गई थी। जो कि स्कैनर में नहीं पकड़े गए थे।

Comments
English summary
Jet Airways crew member Deveshi to allegedly make enough money to book a 3BHK in Seven trips to Hong Kong
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X