क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'Mann Ki Baat' पर राहुल का तंज- JEE-NEET परीक्षा पर चर्चा चाहते थे छात्र, पीएम ने की 'खिलौने पर चर्चा'

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देश को संबोधित किया। कार्यक्रम में पीएम मोदी ने आत्‍मनिर्भरता पर जोर दिया। संबोधन खत्‍म होने के बाद राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए पीएम मोदी को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि देश में NEET और JEE की परीक्षा देने वाला चाहते हैं प्रधानमंत्री उनके साथ परीक्षा पर चर्चा करें लेकिन प्रधानमंत्री ने देश के लोगों के साथ 'खिलौने पे चर्चा की'।

Recommended Video

Mann Ki Baat: Rahul Gandhi का PM Modi पर निशाना, कहा- परीक्षा की जगह खिलौने पर चर्चा |वनइंडिया हिंदी
rahul gandhi

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने साल 2014 के लोकसभा चुनावों में पीएम मोदी के साथ चाय पे चर्चा नाम का एक कार्यक्रम तैयार किया था। जोकि खासा पसंद किया गया था। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने उसी 'चाय पे चर्चा' को लेकर प्रधानमंत्री पर तंज कसा है। साथ में राहुज गांधी ने #Mann_Ki_Nahi_Students_Ki_Baat (मन की नहीं स्‍टूडेंट्स की बात) हैशटैग का भी इस्‍तेमाल किया है।

rahul

मन की बात में पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमारे चिंतन का विषय था- खिलौने और विशेषकर भारतीय खिलौने. हमने इस बात पर मंथन किया कि भारत के बच्चों को नए-नए खिलौने कैसे मिलें, भारत, खिलौने बनाना का बहुत बड़ा हब कैसे बने। बता दें कि देश में NEET और JEE के एग्जाम को लेकर सरकार और विपक्ष में तलवार खींची हुई नजर आ रही है।

क्‍या कहा था पीएम मोदी ने अपने संबोधन ने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'हमारे देश में लोकल खिलौनों की बहुत समृद्ध परंपरा रही है। कई प्रतिभाशाली और कुशल कारीगर हैं, जो अच्छे खिलौने बनाने में महारत रखते हैं। भारत के कुछ क्षेत्र टॉय क्लस्टर यानी खिलौनों के केंद्र के रूप में भी विकसित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि वैश्विक टॉय इंडस्ट्री 7 लाख करोड़ से भी अधिक की है। कारोबार इतना बड़ा है, लेकिन भारत का हिस्सा उसमें बहुत कम है। जिस राष्ट्र के पास इतनी बड़ी विरासत हो, परंपरा हो, क्या खिलौनों के बाजार में उसकी हिस्सेदारी इतनी कम होनी चाहिए। लोकल खिलौनों के लिए हमें वोकल बनना होगा।'

IED के साथ दिल्ली में पकड़ा गया ISIS का आतंकवादी, बड़ी साजिश को देने वाला था अंजाम IED के साथ दिल्ली में पकड़ा गया ISIS का आतंकवादी, बड़ी साजिश को देने वाला था अंजाम

Comments
English summary
JEE-NEET aspirants wanted the Narendra Modi do ‘Pariksha Pe Charcha’ but the PM did ‘Khilone Pe Charcha’.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X