जेईई मेन परीक्षा के रिजल्ट को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, बताया कब होगा जारी
नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा है कि जेईई मेन परीक्षा 2020 का रिजल्ट जल्द ही घोषित कर दिया जाएगा। पोखरियाल ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा, सरकार पर भरोसा जताने और जेईई मेन परीक्षा में भाग लेने के लिए सभी छात्रों और अभिभावकों को मेरा हार्दिक धन्यवाद। रिजल्ट घोषणा की प्रक्रिया शुरू हो गई है और जल्द ही घोषित किए जाएंगे।

पोखरियाल ने ट्वीट कर दी जानकारी
एक और ट्वीट में शिक्षा मंत्री ने इस परीक्षाओं को सफल बनाने के लिए, एनटीए सभी राज्य सरकारों और उनके अधिकारियों, शहर के कोआर्डिनेटरों और परीक्षा अधिकारियों के पूरे समुदाय को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया है। रिजल्ट घोषित होने के बाद जो उम्मीदवार जेईई मेन्स परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे अपना रिजल्ट वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर देख पाएंगे।

इसी हफ्ते आ सकता हा रिजल्ट
इससे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जेईई मेन्स 2020 उत्तर कुंजी (आंसर की) भी जारी कर दी है। वो उम्मीदवार जो प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे उत्तर कुंजी के खिलाफ यदि कोई आपत्ति है तो 10 सितंबर 2020 तक या उससे पहले आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। जानकारी के मुताबिक जेईई मेन 2020 का परिणाम 11 सितंबर को घोषित किया जा सकता है।

कोरोना के बीच हुई है परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देशभर में 1 से 6 सितंबर 2020 तक जेईई मेन्स 2020 परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा थी। इस साल जेईई मेन परीक्षा में 8 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थ। कोविड19 महामारी के बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ इस साल परीक्षा का आयोजन किया। जेईई परीक्षा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बड़ी तादाद में मास्क और सेनिटाइजर काा व्यवस्था की थी।