क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

JEE Advanced 2021: परीक्षा की तारीख, पात्रता मापदंड सहित अन्य जानकारी 7 जनवरी को देंगे शिक्षा मंत्री

Google Oneindia News

नई दिल्ली। JEE Advanced 2021: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक 7 जनवरी को आईआईटी में दाखिले के लिए पात्रता मापदंड, जेईई एडवांस परीक्षा की तारीख, परीक्षा कितनी बार दी जा सकती है जैसी सभी जानकारी देंगे। इससे पता चल जाएगा कि इस साल छात्रों को किसी तरह की राहत मिलेगी या फिर नहीं। शिक्षा मंत्री ने इस बात की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, 'मेरे प्यार छात्रों, मैं 7 जनवरी की शाम 6 बजे आईआईटी में दाखिले के लिए पात्रता मापदंड और जेईई एडवांस परीक्षा की तारीख घोषित करूंगा।'

Recommended Video

JEE Advanced 2021 : Ramesh Pokhriya 7 जनवरी को घोषित करेंगे परीक्षा की तारीख | वनइंडिया हिंदी
jee advanced 2021, jee advanced 2021 eligibility, jee advanced 2021 dates, jee advanced 2021 announcement, jeeadv ac in, education minister ramesh pokhriyal, ramesh pokhriyal nishank, exam, iit, union education minister, education minister ramesh pokhriyal nishank, jee advance, exams, jee, जेईई, रमेश पोखरियाल निशंक, जेईई अडवांस, शिक्षा मंत्री, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, परीक्षा, जेईई अडवांस परीक्षा 2021, जेईई एडवांस परीक्षा

रमेश पोखरियाल निशंक की इस घोषणा का बड़ी संख्या में छात्र लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। कोरोना वायरस महामारी के कारण कई छात्र जेईई मेन परीक्षा में बैठ नहीं पाए थे और कई तो परीक्षा को इस वजह से पास नहीं कर पाए थे, जिसके बाद इन्होंने सरकार से राहत की मांग की थी। कई छात्रों ने एक और एटेंप्ट के लिए शिक्षा मंत्री से संपर्क किया तो कई ने आईआईटी दिल्ली के निदेशक (आईआईटी दिल्ली ने जेईई एडवांस परीक्षा 2020 आयोजित की थी) से संपर्क किया। अब इस तरह के सभी सवालों का जवाब पोखरियाल देंगे। ऐसे में बहुत से छात्र परीक्षा देने के लिए एक और एटेंप्ट की उम्मीद कर रहे हैं।

इससे पहले शिक्षा मंत्री ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं (CBSE Board Exams 2021) की तारीखों की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board Exams) कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं (Class 10 and 12 exams) 4 मई से शुरू होंगी और 10 जून तक चलेंगी। शिक्षा मंत्री ने कहा था कि रिजल्ट 15 जुलाई तक घोषित होंगे। प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 मार्च से होंगी। घोषणा के दौरान उन्होंने कहा था कि हम आगामी सत्र की तैयारी में जुटे हुए हैं।

उन्होंने जेईई और नीट की परीक्षा को लेकर छात्रों के सवालों के जवाब देते हुए कहा था कि नीट परीक्षा ऑफलाइन होती रही है और जेईई मेन ऑनलाइन होती है। नीट को अगर ऑनलाइन कराने के अधिक सुझाव आते हैं, तो इसपर विचार करेंगे। नीट परीक्षा कोरोना काल की सबसे बड़ी परीक्षा साबित हुई है। उन्होंने कहा था कि नीट-जेईई की परीक्षाओं से जुड़ा विषय भी है, उसे लेकर सबके मन में सवाल होंगे कि ये परीक्षा कब होंगी, कैसे होंगी। लेकिन इस साल जेईई और नीट परीक्षा को सफल तरीके से संपन्न किया गया और छात्रों का एक साल बचाया गया है।

CTET Admit Card: इस दिन जारी होंगे सीटीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड

Comments
English summary
jee advanced 2021 education minister will announce eligibility criteria exam date other details on 7 january
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X