क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कनाडा जा रहे बचपन के दोस्त से ईर्ष्या में शख्स ने दी हैदराबाद एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी, जानिए क्या हुआ

Google Oneindia News

नई दिल्ली- हैदराबाद की साइबर पुलिस ने एम टेक के एक छात्र को राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट एयरपोर्ट को बन से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। दरअसल, वह शख्स अपने बचपन के एक दोस्त को किसी भी सूरत में कनाडा नहीं जाने देना चाहता था। इसके लिए पहले उसने कनेडियन अधिकारियों को भी बहकाने की कोशिश की थी। लेकिन, जब उसमें नाकाम हो गया तो उसने दोस्त की कनाडा जाने वाली फ्लाइट को आखिरी वक्त में उड़ाने भरने से रोकने के लिए बहुत बड़ी साजिश रच डाली।। गिरफ्तार आरोपी कटराजु शशिकांत वारंगल का रहने वाला है।

ई-मेल भेजकर एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी

ई-मेल भेजकर एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कस्टमर सपोर्ट डिपार्टमेंट को एक ईमेल मिला जिसमें वहां बम धमाके की धमकी दी गई थी। इस ईमेल की जानकारी मिलते ही सुरक्षा अधिकारियों में खलबली मच गई। दरअसल, मंगलवार को भेजे गए इस ईमेल में एक अज्ञात शख्स ने लिखा था कि वह बुधवार को वहां एक बम ब्लास्ट करना चाहता है। बम धमाके की धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद फौरन ही एयरपोर्ट सिक्योरिटी को अलर्ट कर दिया गया और फौरन सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। हालांकि, काफी सघन तलाशी में भी कुछ नहीं मिला। दरअसल, उस ईमेल में लिखा हुआ था, 'मैं कल (बुधवार) एयरपोर्ट पर बम धमाका करना चाहता हूं।' इस जांच में एयरपोर्ट अधिकारियों के अलावा सीआईएसएफ, ब्यूरो ऑफ सिविल एवियेशन सिक्योरिटी के लोग भी जुटे हुए थे। लेकिन, जब बम की बात झूठी लगी तो धमकी को फर्जी करार दे दिया गया।

बचपन के दोस्त ने ही रची इतनी बड़ी साजिश

बचपन के दोस्त ने ही रची इतनी बड़ी साजिश

आगे की जांच में यह बात निकलकर आई कि ईमेल भेजने वाला 24 साल का एम टेक छात्र कटराजु शशिकांत अपने बचपन के दोस्त साइराम कलेरु के कनाडा जाने की बात से इतना परेशान हो गया था कि उसने उसे वहां नहीं जाने के लिए इतनी बड़ी साजिश रच डाली। उसने बम धमाके की कहानी इसलिए गढ़ी, क्योंकि उसे इस बात की ईर्ष्या थी कि वह अभी तक बेरोजगार बैठा है और उसके बचपन का दोस्त साइराम कनाडा जा रहा है। सबसे बड़ी बात तो ये है कि फर्जी ईमेल भेजने के लिए आरोपी ने साइराम के अकाउंट का ही इस्तेमाल किया है। वारंगल का रहने वाला आरोपी हैदराबाद के ही एक होस्टल में रहता है, जबकि कनाडा जा रहा उसका दोस्त हैदराबाद के उप्पल का रहने वाला है। साइराम आगे की पढ़ाई के लिए कनाडा जाने की तैयार कर रहा था और जैसे ही उसे वहां का वीजा मिला उसके दोस्त का दिमाग घूम गया। क्योंकि, काफी कोशिशों के बाद भी वह यहां अपने लिए कोई जॉब भी नही ढूंढ़ पाया है।

दोस्त को रोकने के लिए पहले से ही कर रहा था कोशिश

दोस्त को रोकने के लिए पहले से ही कर रहा था कोशिश

इस मामले की तहकीकात जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, इसमें कुछ और खुलासे होते जा रहे हैं। अब यह बात भी सामने आ रही है कि पहले उसने साइराम का वीजा कैंसिल करने के लिए कनेडियन इमिग्रेशन को भी एक फर्जी ईमेल भेजा था। लेकिन, जब फिर भी उसे वीजा मिल गया तब उसने हैदराबाद एयरपोर्ट को उड़ाने का फर्जी मेल भेज दिया ताकि उसकी फ्लाइट कैंसिल हो जाए। इस मामले में हैदबाद की शम्शाबाद पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं समेत अनलॉफुल ऐक्ट्स अगेंस्ट सेफ्टी ऑफ सिविल एवियेशन ऐक्ट के तहत उसे गिरफ्तार किया है।

इसे भी पढ़ें- आर्टिकल 370: सेना प्रमुख जनरल रावत ने बताया क्‍यों चुनी गई थी पांच अगस्‍त की तारीखइसे भी पढ़ें- आर्टिकल 370: सेना प्रमुख जनरल रावत ने बताया क्‍यों चुनी गई थी पांच अगस्‍त की तारीख

Comments
English summary
Jealous of a friend going to Canada, man threatened to blow up Hyderabad airport, arrested
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X