क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विदेशी हस्तियों के ट्वीट को प्रोपेगेंडा कहने वालों पर बोले जयंत चौधरी- दिमाग गिरवी रख दिया है

विदेशी हस्तियों के ट्वीट को प्रोपेगेंडा कहने वालों पर बोले जयंत चौधरी, दिमाग गिरवी रख दिया हैरिहाना के ट्वीट को प्रोपेगेंडा कहने वालों को जयंत ने बताई संप्रभुता की परिभाषा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राष्ट्रीय लोकदल के नेता और पूर्व सांसद जयंत चौधरी ने देश की उन हस्तियों की कड़ी आलोचना की है, जिन्होंने किसान आंदोलन (Farmers Protest) को विदेश से मिल रहे समर्थन को एक साजिश कहा है। जयंत ने कहा कि दिमाग को गिरवी रख क्यों सब एक ही बात कर रहे हैं। पहले ये समझ लीजिए कि किसी देश की संप्रुभता क्या है और कैसे देश मजबूत होता है।

jayant chaudhary on rihana tweet, jayant chaudhary on india against propaganda, rihanna, mia khalifa, jayant chaudhary on farmers protest, jayant chaudhary, जयंत चौधरी रिहाना पर, जयंत चौधरी किसान आंदोलन पर, जयंत चौधरी, farmers protest

जयंत चौधरी ने ट्वीट कर लिखा है- वो जानी मानी हस्तियां जो अपना दिमाग गिरवी रख कर ट्रोल आर्मी की तरह एक जैसे ट्वीट कर रहे हैं, वो पहले sovereignty (संप्रभुता) की परिभाषा देख लें! राष्ट्र की शक्ति तब कमजोर होती है जब अन्नदाता पर सरकार जुल्म करती है। मित्रों, सरकार को क़ाबू में रखो, ना के सरकारी पार्टी के काबू में खुद रहो!

किसने किए हैं ये ट्वीट, जिस पर जयंत ने दिया जवाब

किसान आंदोलन को लेकर हाल ही में इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना, पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग, मिया खलीफा और दुनिया के अलग-अलग देशों से कई जानीमानी हस्तियों ने ट्वीट किए हैं। इन लोगों ने किसानों के साथ भारत सरकार के बर्ताव और इंटरनेट पर रोक जैसी बातों को लेकर चिंता जताई है। जिसके बाद भारत सरकार ने इस पर एतराज जताया तो बॉलीवुड के कई कलाकारों और कई क्रिकटरों ने भी सरकार का समर्थन किया है। सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, अनिल कुंबले जैसे क्रिकेटरों और अक्षय कुमार, अजय देवगन, कंगना रनौत जैसे फिल्मी कलाकारों ने विदेशी हस्तियों के किसान आंदोलन पर विदेशी लोगों के ट्वीट को देश के खिलाफ एक प्रोपेगेंडा बताया है। इन लोगों का कहना है कि ये हमारे आंतरिक मामले में दखल है और संप्रभुता पर हमला है। इसी को लेकर जयंत ने ये ट्वीट किया है।

नवल

रिहाना और दूसरी हस्तियों के किसानों को समर्थन देने पर भारत से कई सितारों ने उनका धन्यवाद भी किया है। तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, स्वरा भास्कर, सुशांत सिंह जैसे कलाकारों ने किसानों के प्रति अपना समर्थन जताया है।

रिहाना के ट्वीट को प्रोपेगेंडा कहने वालों पर भड़कीं सोनाक्षी सिन्हा, बोलीं- घर में मारपीट आंतरिक मामला नहींरिहाना के ट्वीट को प्रोपेगेंडा कहने वालों पर भड़कीं सोनाक्षी सिन्हा, बोलीं- घर में मारपीट आंतरिक मामला नहीं

English summary
jayant chaudhary on bollywood and cricket celebrities reactions on rihanna tweet over farmers protest
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X